28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्यारा सजा है तेरा द्वार भवानी…

प्यारा सजा है तेरा द्वार भवानी…-रन्नुचक-मकंदपुर में महाविष्णु महायज्ञ के नौवें दिन भजन सम्राट लखबीर सिंह लक्खा ने सजायी महफिलफोटो नंबर : डब्ल्यू देगा संवाददाता,भागलपुरप्यारा सजा है तेरा द्वार भवानी…उक्त माता के भजन गा कर भजन सम्राट लखबीर सिंह लक्खा ने गुरुवार को श्रीश्री 1008 श्री सीताराम महाविष्णु महायज्ञ समिति की ओर से रन्नुचक-मकंदपुर में […]

प्यारा सजा है तेरा द्वार भवानी…-रन्नुचक-मकंदपुर में महाविष्णु महायज्ञ के नौवें दिन भजन सम्राट लखबीर सिंह लक्खा ने सजायी महफिलफोटो नंबर : डब्ल्यू देगा संवाददाता,भागलपुरप्यारा सजा है तेरा द्वार भवानी…उक्त माता के भजन गा कर भजन सम्राट लखबीर सिंह लक्खा ने गुरुवार को श्रीश्री 1008 श्री सीताराम महाविष्णु महायज्ञ समिति की ओर से रन्नुचक-मकंदपुर में सीताराम विष्णु महायज्ञ के नौवें दिन भजन की महफिल सजा दी. भजन कार्यक्रम की शुरुआत श्री लक्खा ने रामचरित मानस की चौपाई को सुरीली आवाज में सुना कर श्रद्धालुओं को विभोर कर दिया. इसके बाद भगवान शंकर के भजन डमक-डम-डम डमरू बाजे, श्रीकृष्ण एवं सुदामा की मित्रता पर आधारित गीत अरे द्वारपालों कन्हैया से कह दो…गीत सुनाया, तो लगा कि यहीं पर भगवान और उनके मित्र सुदामा का प्रसंग चल रहा हो. भजन कार्यक्रम में सामाजिक कार्यकर्ता सुजीत सिंह, संजीव सिंह, अजय राय आदि ने लखबीर सिंह लक्खा का स्वागत किया. महायज्ञ में अध्यक्ष श्रीराम दास, रामानुज राय, महेश राय, रामजीवन दास, चंदन राय, शिवशंकर राय, मन्नू राय, माखन चौधरी, उत्तम कुमार, मनीष चौधरी, सदानंद कुंवर, टुनटुन राय, बबन राय, डॉ श्रीराम राय आदि उपस्थित थे. आचार्य के रूप में रामजीवन दास, रामाधार दास, मुन्ना राय, सेंटी राय, विष्णुदेव कुंवर, महेंद्र राय, गोरे राय, जयजयराम सिंह, धर्मेंद्र राय, वेदानंद कुंवर योगदान कर रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें