भीगा गेहूं भेज दिया गया डीलरों के पास कहलगांव. मंगलवार की देर रात आयी तेज आंधी व पानी में प्रखंड परिसर स्थित राज्य खाद्य निगम के गोदाम का चदरा उड़ गया. आंधी के बाद आयी बारिश में गोदाम में रखा गेहूं व चावल भीग गया. बुधवार को गोदाम प्रबंधक राजकुमार प्रसाद ने आनन-फानन में भींगे हुए गेहूं व चावल गाड़ी पर लोड करा डीलरों को भेज दिया. गोदाम प्रबंधक ने बताया कि पहले भी चदरा से पानी टपकता था. इस कारण चदरा को ठीक करने के लिए हटाया गया है. उन्होंने कहा कि गेहूं व चावल नहीं भींगा है. भींगे हुए गेहंू-चावल को ट्रैक्टर पर लोड किया जा रहा था. इधर डीलर संघ के एक पदाधिकारी ने नाम नहीं छापने की शर्त पर बताया कि गोदाम में रद्दी गेहूं है. वह भी बारिश से भींग गया है. इससे यह और खराब हो गया है. यह गेहूं खाने लायक नहीं रह गया है. इसे खाने से बीमारी हो सकती है. गोदाम प्रबंधक (एजीएम) ने भींगे हुए गेहूं को डीलरों को भेज दिया. इस बाबत जिला सहायक खाद्य पदाधिकारी से से पूछे जाने पर उन्होंने अनभिज्ञता जतायी.
BREAKING NEWS
एसएफसी गोदाम का चदरा उड़ा, भीगा अनाज
भीगा गेहूं भेज दिया गया डीलरों के पास कहलगांव. मंगलवार की देर रात आयी तेज आंधी व पानी में प्रखंड परिसर स्थित राज्य खाद्य निगम के गोदाम का चदरा उड़ गया. आंधी के बाद आयी बारिश में गोदाम में रखा गेहूं व चावल भीग गया. बुधवार को गोदाम प्रबंधक राजकुमार प्रसाद ने आनन-फानन में भींगे […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement