-संवाददाताभागलपुर : गरमी से थोड़ी राहत मिलने के बाद शहरवासियों ने चैन की सांस ली है. बुधवार की अहले सुबह बारिश के बाद दिन भर शहर का तापमान सामान्य रहा. बारिश 14.3 मिमी हुई है, जिसके गरमी का प्रकोप थोड़ा कम हुआ है, हालांकि महज कुछ घंटे की बारिश ने थोड़ी ऊमस भी बढ़ा दी है. बुधवार को शहर का अधिकतम तापमान 36 डिग्री रहा. दूसरी ओर मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक एके सेन ने बताया कि मॉनसून 12 जून तक उत्तर-पूर्वी इलाके से बिहार में प्रवेश करेगा. उत्तर-पूर्वी बिहार के किशनगंज, अररिया, सुपौल, मधुबनी, पूर्णिया, कटिहार आदि जिलों में माहौल अभी से बनने शुरू हो गए हैं. एक हफ्ते से भागलपुर समेत इन जिलों का भी तापमान नहीं बढ़ रहा है. साथ ही मौसम में बरकरार नमी के कारण लोकल साइक्लोनिक सिस्टम विकसित होने के कारण बारिश की संभावना बनी हुई है. मौसम विभाग ने पूर्वानुमान में बताया कि अगले दो-तीन दिन तक बारिश की संभावना है. बनी हुई है छिटपुट बारिश की संभावनाभागलपुर में बुधवार की अहले सुबह से ही प्री-मॉनसून की बारिश शुरू हो गई है. यह प्राय: तेज हवा के साथ आती है और गरज की भी संभावना बनी रहती है. मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिकों के अनुसार शहर का तापमान अभी दो डिग्री तक बढ़ सकता है. यहां अगले दो दिनों तक बारिश की कोई संभावना नहीं है. पूर्वी बिहार में पुरवा हवा बह रही है, साथ ही नमी 40 से 50 प्रतिशत होने से पूर्णिया, कटिहार, अररिया, सहरसा आदि जिलों में लगातार छिटपुट बारिश होने की संभावना है.
BREAKING NEWS
12 जून तक आयेगा मॉनसून, छिटपुट बारिश की संभावना
-संवाददाताभागलपुर : गरमी से थोड़ी राहत मिलने के बाद शहरवासियों ने चैन की सांस ली है. बुधवार की अहले सुबह बारिश के बाद दिन भर शहर का तापमान सामान्य रहा. बारिश 14.3 मिमी हुई है, जिसके गरमी का प्रकोप थोड़ा कम हुआ है, हालांकि महज कुछ घंटे की बारिश ने थोड़ी ऊमस भी बढ़ा दी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement