भागलपुर: लोक सेवा अधिकार (आरटीएस) अधिनियम के तहत अभी भी तय समय-सीमा में आवेदनों का निष्पादन नहीं हो पा रहा है. तय समय-सीमा में आवेदनों का निष्पादन सुनिश्चित करने के लिए डीएम प्रेम सिंह मीणा प्रत्येक दिन सभी प्रखंडों के वरीय पदाधिकारियों के साथ समीक्षात्मक बैठक करेंगे. डीएम श्री मीणा ने सोमवार को जिलास्तरीय पदाधिकारियों के साथ आयोजित साप्ताहिक समन्वय बैठक में इस संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिये.
उन्होंने एक्सपायर आवेदनों पर स्वत: संज्ञान लेकर सक्षम अपीलीय प्राधिकार को वाद चलाने का निर्देश दिया. इसके अलावा बैठक में एमजेसी, सीडब्लूजेसी व लोकायुक्त से संबंधित मामलों की समीक्षा की गयी. एमजेसी के सात, सीडब्लूजेसी के 25 व लोकायुक्त से संबंधित 14 मामले लंबित हैं.
डीएम ने इन मामलों में त्वरित कार्रवाई का निर्देश संबंधित विभागीय पदाधिकारियों को दिया. इसके अलावा उन्होंने जनशिकायत व सेवांत लाभ के लंबित मामलों का भी प्राथमिकता के आधार पर त्वरित निष्पादन का निर्देश दिया. बैठक में डीआरडीए निदेशक डॉ एसएन सिंह सहित विभिन्न विभागों के जिलास्तरीय पदाधिकारी उपस्थित थे.