21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कारबाइन व इंसास तैयार करनेवाली मिनी गन फैक्टरी पकड़ायी

भागलपुर: लोदीपुर थाना क्षेत्र के उस्तू गांव से सटे खलखलिया नदी के पास एक बगीचे से मंगलवार को पुलिस ने अत्याधुनिक हथियार तैयार करनेवाली मिनी गन फैक्टरी का उद्भेदन किया है. यहां कारबाइन, इंसास राइफल के अलावा ऑर्डर होने पर अत्याधुनिक हथियार तैयार किया जाता था. यहां से तैयार हथियार को दूसरे राज्य व नक्सली […]

भागलपुर: लोदीपुर थाना क्षेत्र के उस्तू गांव से सटे खलखलिया नदी के पास एक बगीचे से मंगलवार को पुलिस ने अत्याधुनिक हथियार तैयार करनेवाली मिनी गन फैक्टरी का उद्भेदन किया है. यहां कारबाइन, इंसास राइफल के अलावा ऑर्डर होने पर अत्याधुनिक हथियार तैयार किया जाता था.

यहां से तैयार हथियार को दूसरे राज्य व नक्सली तक को सप्लाइ किये जाने की बात सामने आ रही है. पुलिस ने मौके से दो कारबाइन, कारबाइन मैगजीन, लोडेड ऑटोमेटिक पिस्टल, अर्धनिर्मित पिस्टल, बैरल पिस्टल का अर्धनिर्मित मैगजीन, दो मोबाइल, एक चोरी की बाइक सहित हथियार तैयार करनेवाले औजार जब्त किया है. मौके से मिनी गन फैक्टरी संचालक मो मोहसिन सहित छह लोगों को हिरासत में लिया गया है. यह जानकारी प्रेस वार्ता में एसएसपी विवेक कुमार ने दी.

पुलिस सभी बिंदुओं पर कर रही जांच : उन्होंने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि उस्तू गांव में स्थानीय स्तर पर मिनी गन फैक्टरी चलायी जा रही है. पुलिस की विशेष टीम को उद्भेदन करने के लिए लगाया गया था. मंगलवार की तड़के मोजाहिदपुर इंस्पेक्टर मनोरंजन भारती व लोदीपुर इंस्पेक्टर भाई भरत कुमार के नेतृत्व में सात थाना की पुलिस ने उस्तू गांव पहुंच कर छापेमारी की. इसमें बड़े पैमाने पर हथियार सहित औजार जब्त किया गया है. एसएसपी ने बताया कि पकड़े गये सभी लोगों से पूछताछ की जा रही है. कारबाइन कहां सप्लाइ होनेवाला था, पुलिस इसके बारे में पता लगा रही है.

प्रथम दृष्टया पुलिस मान रही है कि नक्सली सहित दूसरे राज्यों में हथियारों की सप्लाइ की जा रही थी. पुलिस तमाम बिंदु पर जांच कर रही है. छापेमारी दल में मोजाहिदपुर इंस्पेक्टर मनोरंजन भारती व लोदीपुर इंस्पेक्टर भाई भरत कुमार के अलावा ललमटिया थानाध्यक्ष रोहित कुमार, तिलकामांझी थानाध्यक्ष नीरज कुमार सिंह, पीरपैंती थानाध्यक्ष अमरेंद्र कुमार, इशाकचक और जगदीशपुर के थानाध्यक्ष भी शामिल थे. इन सभी को पुरस्कृत किया जायेगा. पकड़े गये सभी लोगों को पुलिस की कड़ी सुरक्षा में जेल भेज दिया गया.

जब्त किये गये हथियार
कारबाइन 2
लोडेड ऑटोमेटिक पिस्टल 1
अर्धनिर्मित पिस्टल 40
बैरेल पिस्टल का अर्धनिर्मित मैगजीन 5
कारबाइन मैगजीन 2
कारतूस 8
मोबाइल दो
चोरी की बाइक 1
भारी मात्र में आग्नेयास्त्र बरामद : हथियार तैयार करने के औजार-ड्रिल मशीन, हैंड बैस, हैंड डाय,आरी पत्ती, रेती, सरेस पेपर, हथौड़ी,कारबाइन ट्रिगर, कारबाइन ब्रिज ब्लॉक, कारबाइन स्टैंड, कारबाइन स्प्रिंग, मैगजीन फॉर्मा आदि औजार मौका से मिला है.
ये हुए गिरफ्तार –
मो मोहसिन (उस्तू लोदीपुर) – कारबाइन फैक्टरी का संचालक
मो तनवीर (वरधा, मुंगेर) – हथियार बनाने वाला विशेषज्ञ
मो शाहनवाज (वरधा मुंगेर) – हथियार बनाने वाला विशेषज्ञ
मो शमीम (उस्तू लोदीपुर) –
मो रऊफ (13 माइलचक रजाैन)
मो हाशिम (उस्तू लोदीपुर )-
मो चांद (उस्तू लोदीपुर)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें