– आक्रोशित लोगों ने किया एनएच 80 जाम, दो दर्जन ट्रकों के शीशे तोड़े प्रतिनिधि, कहलगांवशिवनारायणपुर थाना क्षेत्र के बभनगामा गांव से आगे हाड़ीचक मोड़, तांती टोला के पास एनएच 80 पर मंगलवार की देर शाम सलेमपुर सैनी के महादेव पासवान को एक ट्रक ने रौंद दिया. उसकी मौके पर ही मौत हो गयी. इससे आक्रोशित लोगों ने एनएच जाम कर दिया. इस दौरान आक्रोशित लोगों ने जम कर तोड़फोड़ करते हुए करीब दो दर्जन ट्रकों के शीशे तोड़ डाले. कहलगांव हीरो होंडा शो रूम से शिवनारायणपुर तक ट्रकों की लंबी कतार लग गयी. लोग मृतक के परिजनों को सात लाख रुपये मुआवजा देने की मांग कर रहे थे. जाम की सूचना पा कर कहलगांव व शिवनारायणपुर थाना की पुलिस रात करीब आठ बजे जाम स्थल पर पहुंची और लोगों को समझाने का प्रयास किया. प्रशासन की ओर से कबीर अंत्येष्टि की राशि, इंदिरा आवास व अन्य सरकारी सुविधा देने का आश्वासन दिया गया. साथ ही ट्रक मालिकों की ओर से 20 हजार रुपये देने की पेशकश की गयी, लेकिन लोग नहीं माने. जानकारी के अनुसार महादेव पासवान कांसड़ी गांव से गांव के ही पांच-छह मजदूरों के साथ कुआं खुदाई का काम कर साइकिल से वापस अपने घर सलेमपुर लौट रहा था. हाड़ीचक मोड़ से एनएच 80 पर कुछ दूर बढ़ा था. पीछे से आ मिर्जाचौकी की ओर से आ रहे एक छर्री लदे ट्रक (बीआर 01 जीएच 5799) ने उसे रौंद दिया. ट्रक के साथ वह कुछ दूर तक घिसटता चला गया. इससे शव क्षत-विक्षत हो गया.
ट्रक ने साइकिल सवार को रौंदा
– आक्रोशित लोगों ने किया एनएच 80 जाम, दो दर्जन ट्रकों के शीशे तोड़े प्रतिनिधि, कहलगांवशिवनारायणपुर थाना क्षेत्र के बभनगामा गांव से आगे हाड़ीचक मोड़, तांती टोला के पास एनएच 80 पर मंगलवार की देर शाम सलेमपुर सैनी के महादेव पासवान को एक ट्रक ने रौंद दिया. उसकी मौके पर ही मौत हो गयी. इससे […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement