Advertisement
रस्सी से बंधा कोसी में मिला ठेकेदार का शव
नवगछिया: नवगछिया थाना क्षेत्र के तेतरी जीरोमाइल से अपहृत बेगूसराय न्यू प्रोफेसर कॉलोनी निवासी बीपीसीएल के संवेदक प्रकाश कोले का शव सोमवार को कोसी नदी के किनारे से नवगछिया पुलिस ने बरामद किया. शव रंगरा ओपी थाना क्षेत्र के मदरौनी पंचायत के समीप मिला. शव की शिनाख्त परिजनों ने की़ अपराधियों ने नवगछिया पुलिस को […]
नवगछिया: नवगछिया थाना क्षेत्र के तेतरी जीरोमाइल से अपहृत बेगूसराय न्यू प्रोफेसर कॉलोनी निवासी बीपीसीएल के संवेदक प्रकाश कोले का शव सोमवार को कोसी नदी के किनारे से नवगछिया पुलिस ने बरामद किया. शव रंगरा ओपी थाना क्षेत्र के मदरौनी पंचायत के समीप मिला. शव की शिनाख्त परिजनों ने की़ अपराधियों ने नवगछिया पुलिस को बताया कि था कि उन लोगों ने संवेदक को कोसी नदी पर बने नव निर्मित बाबा विशु राउत पुल के पाया नंबर दो से नदी में फेंका था़ .
अपराधियों की निशान देही पर रविवार को थानाध्यक्ष ने अनि शंभु यादव, अनि विजय सिंह, ओझा जी को शव की तलाश में कोसी नदी में नौका से भेजा़ शव की तलाश करते दल मदरौनी के पास पहुंचा और नदी के किनारे काम कर रहे मजदूर से पूछताछ की़ मजदूर ने बताया कि सोमवार की देर शाम उन्होंने एक शव को बह कर जाते हुए देखा था, जिसके मुंह में कुछ लपेटा था़ मजदूर की निशानदेही पर जैसे ही दल आगे बढ़ा, नदी के किनारे में शव मिला. एक बजे के आस पास शव मिलने के बाद दल ने नवगछिया एसपी शेखर कुमार को इसकी सूचना दी़ सूचना पर मृतक के परिजन व नवगछिया एएसपी रामा शंकर राय स्थल पर पहुंजे. परिजनों ने बताया कि उक्त शव प्रकाश कोला का है. देर शाम नवगछिया पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए नवगछिया अनुमंडल अस्पताल लाया.
बोले परिजन
हत्यारे को मिले फांसी की सजा
बीपीसीएल के संवेदक मृतक प्रकाश कोले के बड़े भाई आलोक कोले, कालेपदों कोले व चाचा सुभ्रतो कोले ने अपराधियों को फांसी की सजा देने की मांग की है़ परिजनों ने कहा कि उन लोगों को अगर पैसा ही चाहिए था, तो वे लोग पैसे लेकर उसे छोड़ देते, लेकिन उन लोगों ने जिस तरह से उसकी निर्मम हत्या की है उनके लिए फांसी की सजा भी कम है़.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement