– डीएम स्तर से मिली 17905.71 मीट्रिक टन की अनुमति – जिले के 3691 किसानों को ही कोऑपरेटिव बैंक ने किया भुगतान वरीय संवाददाता, भागलपुर धान खरीद मामले मंे डीएम स्तर पर 17905.71 मीट्रिक टन की अनुमति मिल पायी है. इससे कोऑपरेटिव बैंक ने 3691 किसानों को भुगतान किया है. जबकि सहकारिता विभाग ने 31 मार्च तक सभी खरीद केंद्रों से 29693.71 मीट्रिक टन धान की रिपोर्ट डीएम कार्यालय को भेजी थी. इस तरह 11788.27 मीट्रिक टन धान का भुगतान बकाया है. इस भुगतान के नहीं होने से संबंधित किसानों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. कोऑपरेटिव बैंक के सूत्रों के मुताबिक, किसानों को धान भुगतान के मामले में सबसे बड़ी दिक्कत खरीद सत्यापन की स्पष्ट स्थिति नहीं होने से आ रही है. बैंक के पास सहकारिता विभाग व डीएम सत्यापन की खरीद रिपोर्ट है. दोनों ही रिपोर्ट में अंतर है. इस वजह से वे उन्हीं किसानों का भुगतान कर रहे हैं, जो राज्य खाद्य निगम के गोदाम में शिफ्ट हो गया है. जैसे-जैसे उनके पास रिपोर्ट आती जा रही है, उसके अनुसार भुगतान हो रहा है. यह भुगतान सीधे किसानों के बैंक खाते में हो रहा है. उनके पास पैक्स वाइज किसानों की सूची पहले से है. मुख्य सचिव ने 31 मार्च तक डीएम द्वारा सत्यापित खरीद का ही भुगतान करने का निर्देश दिया था.
BREAKING NEWS
धान खरीद : सत्यापन का इंतजार, किसान लाचार
– डीएम स्तर से मिली 17905.71 मीट्रिक टन की अनुमति – जिले के 3691 किसानों को ही कोऑपरेटिव बैंक ने किया भुगतान वरीय संवाददाता, भागलपुर धान खरीद मामले मंे डीएम स्तर पर 17905.71 मीट्रिक टन की अनुमति मिल पायी है. इससे कोऑपरेटिव बैंक ने 3691 किसानों को भुगतान किया है. जबकि सहकारिता विभाग ने 31 […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement