35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आलोक व प्रेम नवयुग के टॉपर बने

फोटो नवयुग विद्यालय फोल्डर के नाम से और सुरेंद्र का भी छात्रों को मिठाई खिलायी संवाददाता भागलपुर : सीबीएसइ बोर्ड 12वीं की परीक्षा में नवयुग विद्यालय के छात्र आलोक कुमार ने साइंस में 91. 8 फीसदी व प्रेम गौरव ने वाणिज्य में 90. 4 फीसदी अंक प्राप्त किया है. विद्यालय से 93 बच्चों ने 12वीं […]

फोटो नवयुग विद्यालय फोल्डर के नाम से और सुरेंद्र का भी छात्रों को मिठाई खिलायी संवाददाता भागलपुर : सीबीएसइ बोर्ड 12वीं की परीक्षा में नवयुग विद्यालय के छात्र आलोक कुमार ने साइंस में 91. 8 फीसदी व प्रेम गौरव ने वाणिज्य में 90. 4 फीसदी अंक प्राप्त किया है. विद्यालय से 93 बच्चों ने 12वीं की परीक्षा दिया था. इसमें 78 बच्चों ने सफलता मिली है. छात्रों के इस कामयाबी पर विद्यालय के ट्रस्ट अध्यक्ष शैलेंद्र कुमार सर्राफ, उपाध्यक्ष शशि भूषण तिवारी, सचिव हरि महेशेका, सीइओ दिनेश महेशेका व प्राचार्य चंद्रचूड़ झा ने बच्चों को बधाई दी है और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है. सफलता पाने वाले छात्र -छात्राओं का नाम इस प्रकार हैं. ———————–नाम अंक प्रतिशतआलोक कुमार91. 1 फीसदी प्रेम गौरव90. 4 फीसदी साक्षी कुमारी90. 2 फीसदीउज्जवल कुमार89. 2 फीसदीसूरज कुमार निराला88. 2 फीसदीदिवेश कुमार87. 4 फीसदीसोम्या86 फीसदीनीतीश कुमार83.8 फीसदीनिधि प्रभा82. 8 फीसदीप्रज्ञा79. 8 फीसदीदिपाली कुमारी78.6 फीसदीरुचि राज77. 2 फीसदीसुजीत कुमार76. 6 फीसदीरितू रेड्डी 76. 2 फीसदीप्रियंका सिन्हा76 फीसदी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें