28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भूमि अधिग्रहण अध्यादेश के खिलाफ प्रदर्शन

फोटो नंबर : आशुतोष जीसंवाददाता,भागलपुरभूमि अधिग्रहण अध्यादेश के खिलाफ वामपंथी जनसंगठनों की ओर से सोमवार को डीएम कार्यालय के सामने संयुक्त प्रदर्शन किया गया. इससे पहले भूमि सुधार आयोग की सिफारिशों को लागू करने, भूमिहीनों को वासभूमि देने, बेदखल परचाधारियों को कब्जा दिलाने, बटाइदारों को किसानों का दर्जा देने आदि मांग करते हुए स्टेशन परिसर […]

फोटो नंबर : आशुतोष जीसंवाददाता,भागलपुरभूमि अधिग्रहण अध्यादेश के खिलाफ वामपंथी जनसंगठनों की ओर से सोमवार को डीएम कार्यालय के सामने संयुक्त प्रदर्शन किया गया. इससे पहले भूमि सुधार आयोग की सिफारिशों को लागू करने, भूमिहीनों को वासभूमि देने, बेदखल परचाधारियों को कब्जा दिलाने, बटाइदारों को किसानों का दर्जा देने आदि मांग करते हुए स्टेशन परिसर से जुलूस निकाला गया. वक्ताओं ने कहा किसानों-आदिवासियों के देशव्यापी आंदोलन के दबाव में पिछली कांग्रेसी सरकार ने भूमि अधिग्रहण कानून में बदलाव किया था. लेकिन नरेंद्र मोदी सरकार फिर से उसी कानून को ला दिया. यह किसानों के साथ अन्याय है. प्रदर्शन में एआइकेकेएमएस के दीपक कुमार, शिवनंदन शर्मा, अखिल भारतीय खेत मजदूर सभा के संजय मंडल, बिहारी शर्मा, सिकंदर तांती, अखिल भारतीय किसान महासभा के विंदेश्वरी मंडल, रणधीर यादव, भारत भूषण, सुभाष तांती, अरुण , उपेंद्र यादव, विजय पंडित, सुदामा प्रसाद सिंह, निरंजन चौधरी, रामदेव सिंह, जयप्रकाश सिंह आदि शामिल हुए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें