28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रधान लिपिक ने कहा, कमेटी केस उठाने के लिए बना रहा दबाव

– मामला इंटर लेवल हाई स्कूल का- स्कूल कमेटी के सचिव व प्रधान लिपिक के बीच चल रहा विवाद संवाददाता, भागलपुरइंटर लेवल हाई स्कूल कमेटी के सचिव व प्रधान सचिव के बीच चल रहे विवाद में नया मोड़ आ गया है. रविवार को प्रधान लिपिक सैयद गौहर अली ने आरोप लगाया कि विद्यालय के उप […]

– मामला इंटर लेवल हाई स्कूल का- स्कूल कमेटी के सचिव व प्रधान लिपिक के बीच चल रहा विवाद संवाददाता, भागलपुरइंटर लेवल हाई स्कूल कमेटी के सचिव व प्रधान सचिव के बीच चल रहे विवाद में नया मोड़ आ गया है. रविवार को प्रधान लिपिक सैयद गौहर अली ने आरोप लगाया कि विद्यालय के उप प्राचार्य मो नसीम के खिलाफ केस वापस लेने के लिए एमइसी दबाव बना रही है. इस कारण वे केस वापस लेंगे. प्रधान लिपिक ने बताया कि एमइसी तभी उनका निलंबन वापस लेगी जब वे केस वापस लेंगे. वे सोमवार को केस वापस लेने के लिए थाना में आवेदन दे सकते हैं. गौहर अली ने कहा कि केस वापस लेने के बाद कमेटी निलंबन वापस नहीं लेती है, तो दोबारा थाना में केस कर देंगे. इधर, एमइसी के महासचिव डॉ फारूक अली ने बताया कि आपसी मामला है. इसे आपस में ही सुलझा लिया जायेगा. स्कूल के उप प्राचार्य, स्कूल कमेटी के सचिव व प्रधान लिपिक को बैठा कर मामले का हल निकाला जायेगा. उप प्राचार्य व प्रधान लिपिक से कहा गया है कि सोमवार तक दोनों लोग केस वापस ले लें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें