Advertisement
नहीं सुधरी बिजली, गरमी से उबला शहर
भागलपुर : शहरी क्षेत्र में बिजली व्यवस्था पूरी तरह से चौपट हो गयी है, जिससे ऊमस भरी गरमी में शहर उबलने लगा. कभी ग्रिड, तो कभी फ्रेंचाइजी कंपनी के कारण शहर की बिजली व्यवस्था चौपट होती रही. रविवार शाम 5.30 बजे एनटीपीसी, कहलगांव से सबौर ग्रिड जाने वाली लाइन गड़बड़ा गयी और पूरे शहर की […]
भागलपुर : शहरी क्षेत्र में बिजली व्यवस्था पूरी तरह से चौपट हो गयी है, जिससे ऊमस भरी गरमी में शहर उबलने लगा. कभी ग्रिड, तो कभी फ्रेंचाइजी कंपनी के कारण शहर की बिजली व्यवस्था चौपट होती रही.
रविवार शाम 5.30 बजे एनटीपीसी, कहलगांव से सबौर ग्रिड जाने वाली लाइन गड़बड़ा गयी और पूरे शहर की बिजली पौन घंटा तक ठप रही. ट्रांसमिशन के अभियंता ने बांका लाइन से बिजली मंगा कर शहर की आपूर्ति व्यवस्था को संभाला, फिर भी बिजली आपूर्ति गड़बड़ रही. सरकारी बिजली कंपनी ने बेहतरी के लिए जो सोच कर भागलपुर की बिजली को निजी हाथों में सौंपा, उस पर फ्रेंचाइजी कंपनी खरा नहीं उतर पा रही है.
फ्रेंचाइजी कंपनी ने एक साल पांच माह पूरा कर लिया है और अब तक शहर की जजर्र आपूर्ति लाइन दुरुस्त नहीं हो पायी है. रविवार को भी शहर के अलग-अलग जगहों पर तार टूट कर गिरा और आपूर्ति घंटों ठप रही. दक्षिणी क्षेत्र में पांचवें दिन भी पंजाब नेशनल बैंक के एटीएम के पास तार टूट कर गिरा और भगदड़ मची. विक्रमशिला फीडर तीन घंटे तक ब्रेक डाउन रहा, जिससे कमलनगर कॉलोनी, मिरजानहाट, कुतुबगंज, वारसलीगंज, सिकंदरपुर, बासुकीनाथ कॉलोनी सहित दो दर्जन से अधिक मुहल्ले को बिजली नहीं मिल सकी.
ओवर लोड से हर पांच मिनट पर कटती रही बिजली
ओवर लोड के कारण आपूर्ति के लिए जजर्र लाइन का साथ नहीं मिल रहा है, जिससे हर पांच मिनट पर बिजली कट रही है. रविवार को शहर के हर क्षेत्र में हर पांच मिनट पर बिजली कटती रही, इससे लोगों में आक्रोश है.
आपूर्ति 70, खपत 50 मेगावाट से ज्यादा नहीं
सबौर ग्रिड से शहर को 70 मेगावाट तक बिजली आपूर्ति की जा रही है, लेकिन जजर्र इंस्फ्रास्ट्रक्चर के कारण तार टूटने, फ्यूज उड़ने, ब्रेक डाउन होने, ट्रांसफॉर्मर जलने आदि कारणों से बिजली की खपत 50 मेगावाट से ज्यादा नहीं हो पा रही है. इससे शहरवासी चिंतित और आंदोलन का मूड बना रहे हैं.
तार टूटने की सूचना पर समय से नहीं पहुंचे कर्मचारी
शहर में रोजाना तार टूट कर गिर रहा है और उपभोक्ताओं की सूचना पर विद्युत उपकेंद्र से बिजली काटी तो जा रही है, लेकिन तार जोड़ने के लिए समय पर फ्रेंचाइजी कंपनी के कर्मचारी नहीं पहुंच रहे हैं, जिससे सड़क, गली-मुहल्ले में टूटा तार गिरा ही रहता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement