भागलपुर: मध्य विद्यालय साहेबगंज के भवन का प्लास्टर गिरने से आठवीं वर्ग की छात्र मिनाक्षी कुमारी जख्मी हो गयी. घटना में छात्र का सिर फट गया. स्कूल प्रशासन द्वारा छात्र का तुरंत उपचार कराया गया. इसके अलावा आठवीं वर्ग की छात्र नेहा कुमारी व प्रिया कुमारी को भी मामूली चोट आयी है. घटना दोपहर 12.30 बजे की है.
स्कूल की प्राचार्या सुनंदा भारती ने बताया कि स्कूल में टिफिन की छुट्टी हो चुकी थी. अचानक आठवीं कक्षा की छत का प्लास्टर टूट कर गिर गया. स्कूल भवन के जजर्र होने की लिखित सूचना बीआरसी को भेजी गयी है. आवेदन के माध्यम से स्कूल के लिए नये भवन उपलब्ध कराने की मांग की गयी है. घटना की खबर सुन कर बच्चे के अभिभावकों ने स्कूल पहुंच कर हंगामा किया. गुस्साये अभिभावकों ने स्कूल के जजर्र छज्ज को भी तोड़ डाला. ग्रामीण रमण कुमार, निर्मल मालाधार ने बताया कि भवन जजर्र है.
दो कमरा में ही एक से लेकर आठ कक्षा तक की पढ़ाई करायी जाती है. बच्चों को पढ़ने में परेशानी होती है. स्कूल का भवन कभी भी गिर सकता है. बावजूद इसके स्कूल प्रशासन गंभीर नहीं है. अभिभावकों ने स्कूल प्रशासन से कहा कि बच्चों को पढ़ाई के लिए तब तक स्कूल नहीं भेजेंगे, जब तक स्कूल को नया भवन नहीं मिल जाता है.