कहलगांव. प्रखंड के ट्रायसम भवन में शनिवार को अनुमंडलाधिकारी अरुणाभ चंद्र वर्मा ने पदाधिकारियों के साथ विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की. बैठक में पंचायत सहायकों को इंदिरा आवास लाभुकों का भौतिक सत्यापन कर अगली बैठक में प्रतिवेदन सौंपने को कहा. जिन लाभुकों ने पैसा निकासी कर काम नहीं कराया है, उनके खिलाफ कार्रवाई का प्रतिवेदन देने का भी निर्देश दिया. रमजानीपुर, नंदलालपुर व सदानंदपुर वैसा, घोघा के इंदिरा आवास सहायक का संतोषजनक कार्य नहीं पा कर उनसे स्पष्टीकरण मांगी. कोदवार पंचायत में कार्य शुरू नहीं होने से वहां के पंचायत सेवक से स्पष्टीकरण मांगा गया. आंगनबाड़ी की सभी 11 पर्यवेक्षिकाओं को 13वें वित्त आयोग मद से पिछले पांच वर्षों में बनाये गये आंगनबाड़ी केंद्रों की भौतिक जांच कर बीडीओ को शुक्रवार तक प्रतिवेदन देने को कहा. आवास पर्यवेक्षक अजीत कुमार बैठक में अनुपस्थिति थे. उनसे भी स्पष्टीकरण मांगा गया. कहा गया कि रोजगार सेवकों की हड़ताल से मनरेगा का काम बाधित हो रहा है. प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को पोशाक राशि में बची राशि को खर्च कर अगले सप्ताह प्रतिवेदन भेजने को कहा गया. बैठक में बीडीओ रज्जन लाल निगम, सीडीपीओ शोभा रानी, मनरेगा कार्यक्रम पदाधिकारी रामनुज कुमार, पंचायती राज्य पदाधिकारी शंभू प्रसाद सिंह आदि उपस्थित थे.
एसडीओ ने की योजनओं की समीक्षा
कहलगांव. प्रखंड के ट्रायसम भवन में शनिवार को अनुमंडलाधिकारी अरुणाभ चंद्र वर्मा ने पदाधिकारियों के साथ विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की. बैठक में पंचायत सहायकों को इंदिरा आवास लाभुकों का भौतिक सत्यापन कर अगली बैठक में प्रतिवेदन सौंपने को कहा. जिन लाभुकों ने पैसा निकासी कर काम नहीं कराया है, उनके खिलाफ कार्रवाई का प्रतिवेदन […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement