-शिक्षा विभाग की स्थापना शाखा से जुटाया नियोजित शिक्षकों का आंकड़ा-मामला फर्जी डिग्री की जांच के लिए हाइकोर्ट से मिले आदेश कावरीय संवाददाता, भागलपुरराज्य भर में नियोजित शिक्षकों के प्रमाणपत्रों की जांच के लिए निगरानी ने जिलों के लिए टीम गठित कर दी है. भागलपुर के लिए गठित टीम के सदस्य शुक्रवार को भागलपुर पहुंच गये. शिक्षा विभाग की स्थापना शाखा पहुंच कर निगरानीकर्मी ने नियोजित शिक्षकों के आंकड़े जुटाये और ले गये. हाइकोर्ट ने नियोजित शिक्षकों के प्रमाणपत्रों की निगरानी जांच का आदेश दिया था. इसे लेकर भागलपुर की विभिन्न नियोजन इकाई द्वारा जिले में लगभग 10 हजार शिक्षक नियोजित हैं. उनके प्रमाणपत्रों की जांच निगरानी करेगी. प्रमाणपत्र फर्जी पाये जाने पर संबंधित शिक्षकों की सेवा समाप्त हो जायेगी. दूसरी ओर शिक्षा विभाग की स्थापना शाखा ने जिले के सभी स्कूलों में वर्ष 2006 से अब तक नियोजित शिक्षकों के प्रमाणपत्रों के सत्यापन कराने की कवायद शुरू कर दी है. विभिन्न स्कूलों के प्रधानों से नियोजित शिक्षकों के शैक्षणिक व प्रशैक्षणिक प्रमाणपत्रों व अंक पत्रों की दो स्व-अभिप्रमाणित प्रति मांगी गयी है. भागलपुर के शिक्षा विभाग ने प्रमाणपत्रों की प्रति 24 मई तक उपलब्ध कराने का निर्देश विद्यालय प्रधानों को दिया है. इसमें उन नियोजित शिक्षकों के प्रमाणपत्रों की प्रति की भी मांग की गयी है, जिन्होंने सेवा देने के बाद नौकरी छोड़ दी है. प्रधानों को सख्त हिदायत दी गयी है कि निर्धारित तिथि तक प्रमाणपत्र नहीं मिलने पर यह माना जायेगा कि संबंधित प्रधान जांच कार्य में बाधक हैं और हाइकोर्ट व शिक्षा विभाग के आदेश की अवहेलना कर रहे हैं. इन आरोपों को लेकर उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी.
BREAKING NEWS
प्रमाणपत्र जांच के लिए भागलपुर पहुंची निगरानी टीम
-शिक्षा विभाग की स्थापना शाखा से जुटाया नियोजित शिक्षकों का आंकड़ा-मामला फर्जी डिग्री की जांच के लिए हाइकोर्ट से मिले आदेश कावरीय संवाददाता, भागलपुरराज्य भर में नियोजित शिक्षकों के प्रमाणपत्रों की जांच के लिए निगरानी ने जिलों के लिए टीम गठित कर दी है. भागलपुर के लिए गठित टीम के सदस्य शुक्रवार को भागलपुर पहुंच […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement