19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

श्रेष्ठ के श्रीचरण से शुरू होता है सत्संग

-रन्नुचक-मकंदपुर में महाविष्णु महायज्ञ एवं श्रीराम कथा का दूसरा दिनसंवाददाता,भागलपुरसत्संग का प्रारंभ नदी से, देवालय से या श्रेष्ठ लोगों के श्रीचरण से होता है. सत्संग में कथा सुनने से पुण्य होता है. उक्त बातें संत प्रेमभूषण महाराज ने गुरुवार को श्रीश्री 1008 श्री सीताराम महाविष्णु महायज्ञ समिति की ओर से रन्नुचक-मकंदपुर में आयोजित श्रीराम कथा […]

-रन्नुचक-मकंदपुर में महाविष्णु महायज्ञ एवं श्रीराम कथा का दूसरा दिनसंवाददाता,भागलपुरसत्संग का प्रारंभ नदी से, देवालय से या श्रेष्ठ लोगों के श्रीचरण से होता है. सत्संग में कथा सुनने से पुण्य होता है. उक्त बातें संत प्रेमभूषण महाराज ने गुरुवार को श्रीश्री 1008 श्री सीताराम महाविष्णु महायज्ञ समिति की ओर से रन्नुचक-मकंदपुर में आयोजित श्रीराम कथा के दूसरे दिन प्रवचन के दौरान कही. इससे पहले अयोध्या से पधारे पंडित डॉ अनूप प्रकाश दास के संचालन में यज्ञ-हवन हुआ. पंडित राकेश शुक्ला, दिगंबराचार्य, प्रमोद मिश्र, चंदन आचार्य, रामानुज वैदिक, अनिल शास्त्री भी हवन यज्ञ में शामिल हुए. यज्ञ मंडप के समीप राम कुमार शर्मा के संचालन में नवाहपरायण यज्ञ हुआ. यज्ञ स्थल पर 251 देवी-देवताओं की प्रतिमाएं स्थापित की गयी है. भजन गायक सुनील मिश्रा ने एक से एक भजन प्रस्तुत किये. महायज्ञ में अध्यक्ष श्रीराम दास, रामानुज राय, महेश राय, रामजीवन दास, चंदन राय, शिवशंकर राय, मन्नू राय, माखन चौधरी, उत्तम कुमार, मनीष चौधरी, सदानंद कुंवर, टुनटुन राय, बबन राय, डॉ श्रीराम राय आदि उपस्थित थे. आचार्य के रूप में रामजीवन दास, रामाधार दास, मुन्ना राय, सेंटी राय, विष्णुदेव कुंवर, महेंद्र राय, गोरे राय, जयजयराम सिंह, धर्मेंद्र राय, वेदानंद कुंवर का विशेष योगदान रहा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें