तसवीर : सुरेंद्रसंवाददाता, भागलपुरवेरायटी चौक स्थित दूधेश्वरनाथ मंदिर के पुजारी महंत सुधीर पांडेय उर्फ मुन्ना बाबा को मंदिर से खींच कर बुधवार को पीटा गया और उनसे मंदिर की चाबी छीन ली. पुजारी ने पिटाई का आरोप पास के कुछ दुकानदार और उनके परिजनों पर लगाया है. मौके पर पहुंची पुलिस ने पुजारी को भीड़ से निकाल कर कोतवाली लाया. हालांकि इस संबंध में पुजारी की ओर से कोई केस दर्ज नहीं कराया गया. पुजारी ने बताया कि 24 अप्रैल को भी उनके साथ उक्त दुकानदारों ने मारपीट की थी. इस मामले को लेकर कोतवाली थाने में प्राथमिकी भी दर्ज करायी गयी थी. पुन: उन्हीं दुकानदारों ने केस उठाने की धमकी दी. विरोध करने पर गला में गमछा बांध कर मंदिर से निकाल दिया और मंदिर बंद कर चाबी छीन ली. उधर, पुलिस ने बताया कि पुजारी ने अपने पूर्वजों का नाम मंदिर में लिखवा दिया था. इसका लोग विरोध कर रहे थे. हालांकि बाद में उन नामों को मिटवा दिया गया. पुजारी का कहना है कि 1982 से मंदिर में उनके पूर्वज पूजा-पाठ करते आ रहे हैं. फिलहाल वे व्यवसाय में व्यस्त हो गये हैं, इस कारण मंदिर में पूजा-पाठ उनके भतीजा मनीष झा करते हैं.
BREAKING NEWS
दूधेश्वरनाथ मंदिर के पुजारी की पिटाई, चाबी छीनी
तसवीर : सुरेंद्रसंवाददाता, भागलपुरवेरायटी चौक स्थित दूधेश्वरनाथ मंदिर के पुजारी महंत सुधीर पांडेय उर्फ मुन्ना बाबा को मंदिर से खींच कर बुधवार को पीटा गया और उनसे मंदिर की चाबी छीन ली. पुजारी ने पिटाई का आरोप पास के कुछ दुकानदार और उनके परिजनों पर लगाया है. मौके पर पहुंची पुलिस ने पुजारी को भीड़ […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement