23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हादसा हो जाये तो हाथ खड़े कर देगा ब्लड बैंक

– जेएलएनएमसीएच के ब्लड बैंक में बचा है 21 यूनिट खून- सामाजिक संगठन व शिक्षा संस्थानों को कैंप लगाने का ब्लड बैंक प्रबंधन ने किया अनुरोधवरीय संवाददाता, भागलपुरअगर किसी आपदा के कारण एक साथ 20-25 मरीजों को खून की जरूरत हो जाये, तो जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल का ब्लड बैंक हाथ खड़े कर […]

– जेएलएनएमसीएच के ब्लड बैंक में बचा है 21 यूनिट खून- सामाजिक संगठन व शिक्षा संस्थानों को कैंप लगाने का ब्लड बैंक प्रबंधन ने किया अनुरोधवरीय संवाददाता, भागलपुरअगर किसी आपदा के कारण एक साथ 20-25 मरीजों को खून की जरूरत हो जाये, तो जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल का ब्लड बैंक हाथ खड़े कर देगा. इस ब्लड बैंक में अब 21 यूनिट खून ही बचा है. इसमें एक यूनिट ओ निगेटिव रक्त है, बाकी पॉजिटिव ग्रुप का है. जेएलएनएमसीएच में रोजाना 10-15 यूनिट खून की जरूरत होती है और इतने ही डोनर आते हैं. लेकिन पिछले पंद्रह दिनों से डोनर कम आ रहे हैं और डोनर कार्ड पर अधिक रक्त की खपत हो रही है. इसी वजह से रक्त की कमी हो गयी है. ब्लड बैंक ने शहर के सामाजिक संगठन व अन्य प्रतिष्ठानों में पत्र भेज कर रक्तदान कैंप लगाने का अनुरोध किया है. इसी क्रम में 23 मई को सबौर कृषि कॉलेज प्रबंधन ने एनएसएस के कार्यकर्ताओं की सहमति से रक्तदान शिविर लगाने की जानकारी ब्लड बैंक को दी है. वहीं अधीक्षक डॉ आरसी मंडल का कहना है कि इसके लिए अलग से कैंप लगाने की व्यवस्था की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें