(पूर्णिया, अररिया, सहरसा, सुपौल, मधेपुरा, किशनगंज आदि जिलों के लिए)-गरमी बढ़ने व नमी घटने से बनती है आंधी-बारिश की स्थितिसंवाददाताभागलपुर : पिछले कुछ हफ्ते से मौसम में जारी उथल-पुथल के कारण पूर्व बिहार में आंधी-तूफान के आसार बने हुए हैं. इसको देखते हुए मौसम विभाग ने एलर्ट जारी किया है. वातावरण में लगातार गरमी बढ़ने व नमी कम होने के कारण सूबे के कई इलाकों में अभी भी बारिश के आसार बने हुए हैं. खासकर पूर्व बिहार के पूर्णिया, अररिया, सहरसा, सुपौल, मधेपुरा, किशनगंज आदि में आंधी-तूफान के साथ-साथ तेज बारिश की संभावना है. कुछ स्थानों पर हवा की रफ्तार 40 से 50 किलोमीटर तक रहने की संभावना है. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार पूर्वी बिहार के कुछ हिस्सों में बादल छाये हुए हैं, इसलिए इन इलाकों में आंधी-तूफान के साथ बारिश होने की संभावना बनी हुई है. आंधी-तूफान कितनी तेज होगी, इसका अनुमान लगा पाना फिलहाल आसान नहीं है. फिलहाल ऐसा मौसम अगले 24 घंटे तक बने रहने की संभावना है. भागलपुर की बात करें तो शहर में अभी आर्द्रता की मात्रा 55 प्रतिशत से कम है, इस कारण अधिक गरमी महसूस हो रही है.कोट- सोमवार को कई जिलों में बारिश हुई है. गरमी ज्यादा बढ़ने व नमी घटने से ऐसी स्थिति बनती है. अगले 24 घंटे के अंदर उत्तर-पूर्वी बिहार में तेज हवा के साथ बारिश हो सकती है. 60-40 संभावना है. 24 घंटे तक मौसम ठीक रहा, तो आगे से भी दिन साफ रहेगा.-एके सेन,निदेशक, मौसम विज्ञान केंद्र, पटना
BREAKING NEWS
उत्तर-पूर्वी बिहार में आंधी व बारिश के आसार, एलर्ट जारी
(पूर्णिया, अररिया, सहरसा, सुपौल, मधेपुरा, किशनगंज आदि जिलों के लिए)-गरमी बढ़ने व नमी घटने से बनती है आंधी-बारिश की स्थितिसंवाददाताभागलपुर : पिछले कुछ हफ्ते से मौसम में जारी उथल-पुथल के कारण पूर्व बिहार में आंधी-तूफान के आसार बने हुए हैं. इसको देखते हुए मौसम विभाग ने एलर्ट जारी किया है. वातावरण में लगातार गरमी बढ़ने […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement