19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चंद्रभानु व अंजु ने खिताब पर जमाया कब्जा

फोटो मनोज : – जिला स्तरीय तृतीय अमर शंकर सहाय मेमोरियल बैडमिंटन प्रतियोगिता संपन्न संवाददाता भागलपुर : इंडोर स्टेडियम में चल रही जिला स्तरीय तृतीय अमर शंकर सहाय मेमोरियल बैडमिंटन प्रतियोगिता में रविवार को अलग -अलग वर्गों में फाइनल मुकाबला खेला गया. नतीजे इस प्रकार है. अंडर – 13 बालक में शिवम जैन ने कैफ […]

फोटो मनोज : – जिला स्तरीय तृतीय अमर शंकर सहाय मेमोरियल बैडमिंटन प्रतियोगिता संपन्न संवाददाता भागलपुर : इंडोर स्टेडियम में चल रही जिला स्तरीय तृतीय अमर शंकर सहाय मेमोरियल बैडमिंटन प्रतियोगिता में रविवार को अलग -अलग वर्गों में फाइनल मुकाबला खेला गया. नतीजे इस प्रकार है. अंडर – 13 बालक में शिवम जैन ने कैफ अहमद को 21-15, 21-11 व बालिका में शाना फातिमा ने शारा कौसर को 21- 16 व 21- 16 से पराजित किया. अंडर -15 बालक में सूर्यकांत प्रताप ने रोहन को 16- 21, 21- 09, 21-17 से हराया. अंडर- 17 बालक में सूर्यकांत प्रताप ने रोहन को 22- 20, 17-21 व 21-19 से पराजित किया. अंडर- 19 बालक में रितेश कुमार ने रोहन को 21 -14 व 21- 17 से हराया. सीनियर पुरुष में चंद्रभानु कुमार ने रितेश कुमार को 21 -14, 21 -18 और महिला में अंजु कुमारी ने रश्मि गुप्ता को 21 -11, 21 -11 से पराजित किया. डबल पुरुष वर्ग में दिवेश व चंद्रभानु की टीम ने मिथलेश व रितेश की टीम को 21- 14, 10 -21 व 21 -16 से हराया. वेटरनर्स वर्ग में रवि सिंघानिया व शत्रुघ्न सिन्हा की टीम ने जेपी मनसरिया व शोएव कोसर की टीम को 21 -08, 12 -21 व 24 -22 से हरा कर खिताब पर कब्जा जमाया. विजेता व उप विजेता टीम को नगर विधायक अजीत शर्मा, विवि क्रीड़ा परिषद के सचिव डॉ तपन कुमार घोष व विधि व्यवस्था डीएसपी राकेश कुमार ने संयुक्त रूप से ट्रॉफी प्रदान किया. इस मौके पर जिला बैडमिंटन संघ के सचिव सत्यजीत सहाय, राजेश नंदन, एचएफए खान, एनवी राजू आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें