27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गंठबंधन के पक्षधर, 27 सीट पर दावा

भागलपुर: राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के राष्ट्रीय महासचिव सह कटिहार के सांसद तारिक अनवर विधानसभा चुनाव में गंठबंधन के पक्ष में हैं. शनिवार को परिसदन में पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि यदि राजद व जदयू का विलय नहीं हो पाता है तो गंठबंधन जरूर होना चाहिए. यदि कोई दल गंठबंधन से अलग […]

भागलपुर: राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के राष्ट्रीय महासचिव सह कटिहार के सांसद तारिक अनवर विधानसभा चुनाव में गंठबंधन के पक्ष में हैं. शनिवार को परिसदन में पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि यदि राजद व जदयू का विलय नहीं हो पाता है तो गंठबंधन जरूर होना चाहिए. यदि कोई दल गंठबंधन से अलग होकर चुनाव लड़ेगा तो वोटों का बंटवारा होगा और इसका सीधा लाभ भाजपा को मिलेगा.

श्री अनवर से कहा कि गंठबंधन एक फॉमरूला के आधार पर होता है. उन्होंने कहा कि इसका आधार पिछला विधानसभा चुनाव नहीं बल्कि एक वर्ष पूर्व हुए लोकसभा चुनाव को बनाया जाना चाहिए और उसी आधार पर टिकट का बंटवारा होना चाहिए. तभी सम्मानजनक समझौता होगा. इस आधार पर राकांपा 27 सीटों पर अपना दावा पेश करेगी. श्री अनवर ने कहा कि राजद, जदयू व कांग्रेस के साथ गंठबंधन नहीं होने की स्थिति में राकांपा भाजपा को छोड़ कर वह किसी के साथ भी समझौता कर सकती है. पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी की पार्टी (हम) के साथ जाने के बारे में पूछने पर उन्होंने कहा कि फिलहाल वह खुद तय कर लें कि उन्हें क्या करना है. मौके पर राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य नवल किशोर शाही, प्रदेश के कार्यकारी अध्यक्ष उदय सम्राट, जिला अध्यक्ष केदार नाथ साह, प्रदेश उपाध्यक्ष चंद्रशेखर सिंह आदि मौजूद थे.

विदेश दौरा में सभी प्रधानमंत्रियों को पीछे छोड़ा : पत्रकारों से बातचीत करते हुए राकांपा के राष्ट्रीय महासचिव ने मोदी सरकार के एक वर्ष पूरा होने पर कहा कि इस दौरान सरकार की उपलब्धि शून्य रही.

राकांपा ही विकल्प

भागलपुर. राष्ट्रवादी छात्र कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने शनिवार को स्नातकोत्तर गांधी विचार विभाग से देवी बाबू धर्मशाला तक जुलूस निकाला. धर्मशाला में संगठन का कार्यकर्ता सम्मेलन हुआ था. जिलाध्यक्ष मुकेश यादव ने कहा कि राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी ही बिहार के विकास का विकल्प है. वह इसलिए कि अन्य सभी पार्टियों को आजमाया जा चुका है. मौके पर जिला कमेटी के सदस्य अजीत, रजनीश, प्रशांत, गुंजन, पिंटू, सानू, आशू, जर्मन, वहाब, अमित, विमल, गुरु चरण, गोलू, ब्रजेश, सुमंत भारती, आजाद, शेखर, प्रमोद आदि शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें