21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मसजिदों व घरों में जाग कर लोगों ने की इबादत

– मुसलिम मुहल्लों में रात भर रही चहल-पहल संवाददाता,भागलपुर. हजरत पैगंबर साहब अल्लाह से मिलने गये थे. पैगंबर साहब बैतुल मुकद्दस में इमामत की थी. अल्लाह ने अपने महबूब को पांच वक्त की नमाज तोहफा में दिया था. इस याद में शब-ए- मेराज की रात शनिवार को मनायी गयी. रात भर लोगों ने मसजिदों, खानकाह […]

– मुसलिम मुहल्लों में रात भर रही चहल-पहल संवाददाता,भागलपुर. हजरत पैगंबर साहब अल्लाह से मिलने गये थे. पैगंबर साहब बैतुल मुकद्दस में इमामत की थी. अल्लाह ने अपने महबूब को पांच वक्त की नमाज तोहफा में दिया था. इस याद में शब-ए- मेराज की रात शनिवार को मनायी गयी. रात भर लोगों ने मसजिदों, खानकाह व घरों में जाग कर अल्लाह की इबादत की. मुसलिम मुहल्लों में रात भर चहल -पहल रही. हर घर से कुरान-ए-पाक की तलावत की आवाज सुनायी पड़ रही थी. मुफ्ती मौलाना फारूक आलम अशरफी ने बताया कि शब-ए- मेराज की रात बहुत फजीलत वाली रात है. लोगों को चाहिए कि वह अपने गुनाहों की माफी मांगे और ज्यादा से ज्यादा तौबा करें. इस रात में नमाज व कुरान की तलावत कसरत से करें. दूसरे दिन रविवार को नफिल का रोजा रखें. मौके पर हबीबपुर, शाहकुंड, बरहपुरा आदि मुहल्लों में जलसा हुआ था. इधर, खानकाह-ए-शहबाजिया, मसजिदों व घर को रोशनी से सजाया गया था. मुसलिम मुहल्लों में रात भर चहल-पहल रहने से खुशनुमा माहौल बना था. खानकाह में विशेष नमाज का आयोजन भी किया गया. रोजा रखने के लिए लोगों ने सेरी का एहतमाम भी किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें