भू-विस्थापितों ने किया रेलवे ट्रैक जामकहलगांव. कहलगांव एनटीपीसी के भूविस्थापित आरसी-1 एवं आरसी-2 के भू-विस्थापितों ने एनटीपीसी में स्थायी नौकरी, दोनों गांव के समग्र विकास, बचे 36 गांवों के भूत-विस्थापितों को गेट पास निर्गत कर अस्थायी नौकरी देने हेतु एवं प्रबंधन द्वारा भूविस्थापितों पर किये गये मुकदमे को लेकर पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत शुक्रवार को कुशापुर एमजीआर रेलवे ट्रैक पर बैठ कर धरना दिया. भू-विस्थापितों द्वारा सुबह 10 बजे से रात्रि के 7 बजे तक धरना जारी था. दोपहर 2 बजे के करीब प्रखंड विकास पदाधिकारी रज्जन लाल निगम व एनटीपीसी के डिप्टी मैनेजर अतुल पराशर, एमजीएम शंकर शेखर व डीजीएम शशि शेखर के द्वारा भू-विस्थापितों से पहली दौर की वार्ता की गई. भू-विस्थापितों द्वारा एनटीपीसी के द्वारा समग्र विकास व बचे हुए भूविस्थापितों के गेट पास निर्गत करने पर चर्चा हुई. जिसमें भू-विस्थापितों द्वारा कुल बचे 94 लोगों की मांग थी, जिसमें प्रबंधन के पदाधिकारी द्वारा 63 लोगों के गेट पास निर्गत करने को कहा गया एवं प्रबंधन द्वारा कुछ लोगों के एबीडी कागज सत्यापित नहीं होने की बात कही गई. जिस पर समग्र विकास व गेट पास निर्गत करने के संबंध में बात नहीं बनी. दूसरी दौर की वार्ता चल रही है.
BREAKING NEWS
भू-विस्थापितों ने किया रेलवे ट्रैक जाम
भू-विस्थापितों ने किया रेलवे ट्रैक जामकहलगांव. कहलगांव एनटीपीसी के भूविस्थापित आरसी-1 एवं आरसी-2 के भू-विस्थापितों ने एनटीपीसी में स्थायी नौकरी, दोनों गांव के समग्र विकास, बचे 36 गांवों के भूत-विस्थापितों को गेट पास निर्गत कर अस्थायी नौकरी देने हेतु एवं प्रबंधन द्वारा भूविस्थापितों पर किये गये मुकदमे को लेकर पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत शुक्रवार […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement