तसवीर: सिटी में – अल्पसंख्यक कल्याण विभाग में छज्जा पर रखा स्थापना शाखा के पुराने कबाड़ वाले कागजात – पिछली बार के भूकंप में छज्जा के आसपास की दीवार में आ चुकी है दरार – भूकंप के बाद ही विभाग ने स्थापना शाखा को लिखा था पत्र, अब तक नहीं हटा कबाड़वरीय संवाददाता, भागलपुर भूकंप के झटकों से जिला समाहरणालय के अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के कर्मचारी और खौफ में काम कर रहे हैं. पिछली बार के भूकंप के बाद विभाग के कमरे का छज्जा कमजोर हो गया था व उसके नीचे की दीवार पर दरारें हो गयी थी. विभाग ने छज्जा पर रखे पुराने कबाड़ वाले कागजात के लिए स्थापना शाखा को हटाने का पत्र दिया था. मगर अब तक कागजात नहीं हटाया गया है. इस कारण यहां के कर्मचारियों को हमेशा छज्जा गिरने की आशंका रहती है. मंगलवार को भी भूकंप के झटके के बाद कर्मचारियों ने विभाग में ताला लगा बाहर आ गये. कर्मचारियों का यह कहना है कि भूकंप में अगर छज्जा गिर गया तो मुख्य द्वार भी बंद हो जायेगा. उन्होंने कहा कि कबाड़ नहीं हटाया गया तो भूकंप में कोई बड़ा हादसा हो सकता है. स्थापना शाखा के वरीय उप समाहर्ता ने जिला नजारत में ठेका के माध्यम से कबाड़ को हटाने का पत्र लिखा है. जिला नजारत शाखा बगैर जिला पदाधिकारी के अनुमति के इस पत्र पर आगामी कार्रवाई नहीं कर सकता है. ऐसे में यह कार्रवाई वित्तीय पेंच में फंसी हुई है.
BREAKING NEWS
कहीं जान न ले ले कबाड़
तसवीर: सिटी में – अल्पसंख्यक कल्याण विभाग में छज्जा पर रखा स्थापना शाखा के पुराने कबाड़ वाले कागजात – पिछली बार के भूकंप में छज्जा के आसपास की दीवार में आ चुकी है दरार – भूकंप के बाद ही विभाग ने स्थापना शाखा को लिखा था पत्र, अब तक नहीं हटा कबाड़वरीय संवाददाता, भागलपुर भूकंप […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement