ऐसा इसलिए भी किये जाने की संभावना दिख रही है कि मारवाड़ी कॉलेज के प्राचार्य के पद पर आंख गड़ाये लोगों की दाल न गल सके. मारवाड़ी कॉलेज के शिक्षक संघ का शिष्टमंडल प्राचार्य डॉ एमएसएच जॉन को न हटाने पर दो-दो बार कुलपति से वार्ता कर चुका है. इस मामले में सीनेट व सिंडिकेट के सदस्य भी हस्तक्षेप कर चुके हैं और प्रशासनिक भवन में बैठे अनशनकारियों को जांच कमेटी की रिपोर्ट आ जाने का इंतजार करने की बात बोल चुके हैं. अनशनकारी अपनी जिद पर अड़े हैं कि जब तक मारवाड़ी कॉलेज के प्राचार्य डॉ जॉन का स्थानांतरण नहीं होगा, अनशन समाप्त नहीं किया जायेगा.
Advertisement
स्थाई प्राचार्य की ही होगी पदस्थापना
भागलपुर: मारवाड़ी कॉलेज के प्राचार्य डॉ एमएसएच जॉन का स्थानांतरण करने के लिए छात्र युवा शक्ति व छात्र संघर्ष समिति तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय प्रशासन पर दबाव बना रहा है. दूसरी ओर चर्चा यह है कि मारवाड़ी कॉलेज के वर्तमान प्राचार्य बदले गये, तो किसी स्थायी प्राचार्य का ही तबादला कर मारवाड़ी कॉलेज में नियुक्त किया […]
भागलपुर: मारवाड़ी कॉलेज के प्राचार्य डॉ एमएसएच जॉन का स्थानांतरण करने के लिए छात्र युवा शक्ति व छात्र संघर्ष समिति तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय प्रशासन पर दबाव बना रहा है. दूसरी ओर चर्चा यह है कि मारवाड़ी कॉलेज के वर्तमान प्राचार्य बदले गये, तो किसी स्थायी प्राचार्य का ही तबादला कर मारवाड़ी कॉलेज में नियुक्त किया जायेगा.
जिला प्रशासन को विवि ने लिखा पत्र: जिला प्रशासन को टीएमबीयू ने पत्र लिखा है. अनुरोध किया है कि छात्रों की स्थिति ठीक नहीं है. चिकित्सक भी उन्हें किसी अस्पताल में रेफर करने की सलाह दे रहे हैं. मजिस्ट्रेट व पुलिस की तैनाती करते हुए सीरियस अनशनकारी छात्रों को अस्पताल में भरती कराने का अनुरोध किया गया है.
क्या है मामला
20 अप्रैल को पार्ट थ्री गणित की परीक्षा में एसएम कॉलेज केंद्र पर परीक्षार्थियों ने परीक्षा का बहिष्कार कर विभिन्न केंद्रों पर हंगामा और तोड़फोड़ किया था. इसी दौरान मारवाड़ी कॉलेज केंद्र पर भी परीक्षार्थी परीक्षा का बहिष्कार कराने पहुंचे थे. इसका प्राचार्य डॉ जॉन, कई शिक्षक व कर्मचारियों ने विरोध किया था. पथराव भी हुआ था और प्राचार्य के साथ र्दुव्यवहार भी. छात्र युवा शक्ति के कार्यकर्ताओं का आरोप है कि प्राचार्य के इशारे पर उनके कार्यकर्ता के साथ मारपीट की गयी थी. लिहाजा प्राचार्य को पद से हटाया जाये. मारवाड़ी कॉलेज सहित विभिन्न केंद्रों पर हुए हंगामे की जांच के लिए कमेटी का गठन कर दिया गया है. विश्वविद्यालय प्रशासन का कहना है कि जांच प्रक्रिया चल रही है.
जांच कहां तक पहुंची
जांच कमेटी के सदस्य सह कुलानुशासक डॉ विलक्षण रविदास ने बताया कि एसएम कॉलेज, मारवाड़ी कॉलेज व महादेव सिंह कॉलेज प्रशासन को नोटिस जारी कर दी गयी है कि जांच कमेटी के सदस्य जांच करने जायेंगे. सोमवार को मारवाड़ी कॉलेज पहुंचने की तिथि तय की गयी थी, लेकिन छात्रों ने कॉलेज बंद करा दिया. सदस्यों को अगली तिथि में जाने के लिए फिर से नोटिस भेजनी होगी. उन्होंने बताया कि छात्रों ने प्रशासनिक भवन में अनशन शुरू कर दिया है. कुलानुशासक होने के नाते उन्हें प्रशासनिक भवन में रहना जरूरी हो जाता है. इन कारणों से जांच प्रक्रिया बाधित हो रही है. 15 दिन में जांच रिपोर्ट सौंपने का निर्देश था, लेकिन उम्मीद है कि इस महीने में रिपोर्ट सौंप दी जायेगी.
कई लोग अभी तक पूछ चुके हैं कि मारवाड़ी कॉलेज के वर्तमान प्राचार्य के स्थानांतरण की स्थिति में क्या कोई स्थायी प्राचार्य ही नियुक्त किये जायेंगे. लेकिन ऐसा कोई विचार नहीं हो रहा है. कई तरह की अफवाह फैल रही है, जिसका टीएमबीयू प्रशासन से कोई संबंध नहीं है.
प्रो रमा शंकर दुबे, कुलपति, टीएमबीयू
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement