35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बेटे ने मां-बाप का हाथ-पांव काट डाला

हवेली खड़गपुर के डंगरी गांव की घटनामकान बनाने को लेकर हुआ था विवादफोटो संख्या : 2,3 फोटो कैप्सन : अस्पताल में इलाजरत घायल दंपती प्रतिनिधि, मुंगेरहवेली खड़गपुर थाना क्षेत्र के डंगरी गांव में रविवार की देर रात सगे बेटे ने ही अपने मां व बाप का तलवार से हाथ-पांव काट डाला. घायल दंपती को स्थानीय […]

हवेली खड़गपुर के डंगरी गांव की घटनामकान बनाने को लेकर हुआ था विवादफोटो संख्या : 2,3 फोटो कैप्सन : अस्पताल में इलाजरत घायल दंपती प्रतिनिधि, मुंगेरहवेली खड़गपुर थाना क्षेत्र के डंगरी गांव में रविवार की देर रात सगे बेटे ने ही अपने मां व बाप का तलवार से हाथ-पांव काट डाला. घायल दंपती को स्थानीय लोगों ने इलाज के लिए मुंगेर सदर अस्पताल में भरती कराया. जहां दोनों का इलाज चल रहा है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.कुछ दिन पूर्व स्वीकृत हुआ था इंदिरा आवासडंगरी गांव निवासी 62 वर्षीय बहादुर तांती के पुत्र पंकज तांती का इंदिरा आवास कुछ ही दिन पूर्व स्वीकृत हुआ था. पंकज का कहना था कि वह पुराने घर को ही तोड़ कर इंदिरा आवास का मकान बनायेगा. किंतु उनके पिता ने उसे कहा कि जब तक वे और उनकी पत्नी जीवित है तब तक वह पुराने मकान को तोड़ने नहीं देगा. उन्होंने अपने पुत्र को खाली पड़े जमीन पर घर बनाने को कहा. इसी बात को लेकर पिता-पुत्र में पिछले एक पखवारे से विवाद हो रहा था. दरवाजा खोला, और कर दिया प्रहारबहादुर ने बताया कि रविवार को वे और उनकी पत्नी कमरे में सोये हुए थे. रात लगभग बारह बजे दरवाजा खटखटाने की आवाज सुन कर वह जगा. जैसे ही वह दरवाजा खोल कर बाहर निकला कि पंकज ने उस पर तलवार से प्रहार कर दिया. इसमें उसका बायां हाथ कलाई से कट कर अलग हो गया. साथ ही दायां हाथ का दो अंगुली कट कर अलग हो गया. वहीं सिर व पांव भी कई जगह कट गया. पति के चिल्लाने की आवाज सुन कर पत्नी सूमा देवी जब बीच-बचाव करने पहुंची तो पंकज ने मां पर भी प्रहार कर दिया. उसने तलवार से उसका हाथ व पांव भी काट दिया और अंधेरे का फायदा उठा कर रात में ही फरार हो गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें