शाहकंुड. शाहकंुड के इंटर स्तरीय बनारसी शर्मा महाविद्यालय में बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने शासी निकाय कमेटी को निरस्त कर तदर्थ समिति का गठन किया है. कमेटी में सुलतानगंज मुरारका कॉलेज के प्राचार्य डॉ विरेंद्र कुमार सिंह को संयोजक, माधव कुमार सिंह को प्रभारी प्राचार्य सह सदस्य, दयानंद चौधरी व शीला राय को शिक्षक प्रतिनिधि, नंद कुमार महतो को शिक्षकेतर प्रतिनिधि व सदस्य के पद पर नरेश यादव व पूनम चन्द्रा का चयन किया है. उक्त जानकारी प्रभारी प्राचार्य ने दी. आंधी-बारिश से आम की फसल को नुकसानशाहकंुड. शाहकंुड प्रखंड क्षेत्र में सोमवार की सुबह तीन बजे आयी आंधी-पानी से आम की फसल को व्यापक क्षति हुई है. आम की फसल बरबाद होने से किसान मायूस हैं. बेमौसम बारिश से किसानों के रबी की फसल बरबाद हुई थी. 12 सौ किसानों के क्षतिपूर्ति सत्यापन का कार्य पूराशाहकंुड. शाहकंुड प्रखंड क्षेत्र में फसल क्षतिपूर्ति के 12 सौ किसानों के फार्म सत्यापन का कार्य पूरा कर क्षति का आकलन कर अपलोड कर दिया गया है, लेकिन फिलहाल यह लक्ष्य से कम है. बीडीओ विजय कुमार सौरभ ने बताया एक करोड़ 49 लाख के आवंटित राशि से 80 लाख रुपये की निकासी की गयी है. 15 मई से पूर्व इन किसानों के खाते में राशि का भुगतान आरटीजीएस के माध्यम से किया जायेगा. पदाधिकारियों के सख्त निर्देश के बाद भी क्षतिपूर्ति कार्य में तेजी व भुगतान की प्रक्रिया शुरू नहीं हुई है.
BREAKING NEWS
बीएस कॉलेज में तदर्थ समिति का गठन
शाहकंुड. शाहकंुड के इंटर स्तरीय बनारसी शर्मा महाविद्यालय में बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने शासी निकाय कमेटी को निरस्त कर तदर्थ समिति का गठन किया है. कमेटी में सुलतानगंज मुरारका कॉलेज के प्राचार्य डॉ विरेंद्र कुमार सिंह को संयोजक, माधव कुमार सिंह को प्रभारी प्राचार्य सह सदस्य, दयानंद चौधरी व शीला राय को शिक्षक प्रतिनिधि, […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement