23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

संघ ने चलाया हस्ताक्षर अभियान

वरीय संवाददाता, भागलपुर. बिहार राज्य कार्यपालक सेवा संघ की जिला इकाई ने एक दिवसीय हस्ताक्षर अभियान चलाया. रविवार को विभिन्न विभागों के कार्यरत कार्यपालक सहायकों से अनिश्चितकालीन हड़ताल को लेकर सुझाव लिये. अभियान की अध्यक्षता कर रहे पुरुषोत्तम मिश्रा ने कहा कि संघ अपनी सेवा नियमितीकरण व वेतनमान को लेकर प्रदेश इकाई के निर्णय का […]

वरीय संवाददाता, भागलपुर. बिहार राज्य कार्यपालक सेवा संघ की जिला इकाई ने एक दिवसीय हस्ताक्षर अभियान चलाया. रविवार को विभिन्न विभागों के कार्यरत कार्यपालक सहायकों से अनिश्चितकालीन हड़ताल को लेकर सुझाव लिये. अभियान की अध्यक्षता कर रहे पुरुषोत्तम मिश्रा ने कहा कि संघ अपनी सेवा नियमितीकरण व वेतनमान को लेकर प्रदेश इकाई के निर्णय का साथ देगी. उन्होंने कहा कि विगत माह आये विनाशकारी भूकंप के लिए सभी संघ सदस्यों ने एक दिन का वेतन कटौती कर मुख्यमंत्री राहत कोष में देने का निर्णय लिखित रूप मंे जिला पदाधिकारी को दिया है. संघ के सचिव अन्नपूर्णा पांडये ने कहा कि पूर्व में छटनीग्रस्त सभी आइटी कर्मी का पुनर्नियोजन 28 जनवरी के पत्र के मुताबिक कर दिया जाये. मौके पर तनवरी कलीम, पियंक आनंद, विजय कुमार, सपन कुमार, जितेंद्र कुमार, शिप्रा सिंह, सूरज अवस्थी, उज्जवल कुमार, शादाब आलम, अनिमेष कुमार, बाबू नसरत उल्लाह खां, गौतम घोष, रंजन वर्मा, सुधा कांत, सदानंद राय आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें