भागलपुर: ओम बाबा हत्याकांड मामले के आरोपी पवन डालुका व कन्हैया सरावगी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस तलाश जारी है. सोमवार को भी पुलिस ने आरोपियों को पकड़ने के लिए उनके कई ठिकाने पर दबिश दी, लेकिन सफलता नहीं मिली. रविवार को दोनों के घर पुलिस ने कुर्की जब्ती की थी.
केस के अनुसंधानकर्ता कोतवाली इंस्पेक्टर अमर तिवारी ने बताया था कि यदि आरोपी गिरफ्तार नहीं होते हैं, तो उनके खिलाफ सीसीए का प्रस्ताव भेजा जायेगा. उन्होंने बताया कि दरबान सिंह के खिलाफ भी वारंट तामिला कर दिया गया है. पुलिस ने मामले के सभी आरोपियों को पकड़ने के प्रयास तेज कर दिये हैं.
ओमबाबा हत्या का पर्दाफाश करना पुलिस प्रशासन के लिए चुनौती बनी हुई है. बाबा हत्याकांड मामले के उदभेदन के लिए शहर की कई प्रमुख राजनीतिक पार्टियों व संगठनों ने आवाज बुलंद किया था.