– बिहपुर में भाजपा ने फूंका प्रशासन का पुतलाफोटा े9 इपीचनत 2बिहपुर. लत्तीपुर-नारायणपुर जमींदारी गंगा तटबंध पर कार्य में जुटे कर्मियों को गुरुवार की देर रात अपराधियों ने पिटाई कर भगा दिया था. घटना के दूसरे दिन शनिवार को कार्य पूरी तरह बंद रहा. शुक्रवार को विधायक ई शैलेंद्र ने कार्य करा रहे संवेदक को पूर्ण सुरक्षा मुहैया कराने की बात कहते हुए भरोसा दिलाया था कि जरूरत पड़ी, तो मैं स्वयं रात में तटबंध पर रहूंगा. शनिवार को कार्य बंद रहने व खरीक के भाजपा नेता सरोज राय की गुमशुदगी पर भाजयुमो ने प्रशासन व नवगछिया एसपी के खिलाफ बिहपुर बाजार में प्रदर्शन व नारेबाजी करते हुए स्टेशन गोलंबर पर पुतला फूंका. प्रखंड अध्यक्ष रूपेश कुमार रूप समेत भाजपा नेता प्रभु चौधरी, मंटु ईश्वर,पवन सिंह, शंकर शर्मा आदि ने खरीक के लापता भाजपा नेता सरोज की बरामदगी व लापता करने वाले चेहरों को जनता के समक्ष लाने की मांग की. भाजपा नेताओं ने चेतावनी दी कि पूर्ण सुरक्षा के साथ तटबंध पर कार्य शुरू नहीं हुआ व सरोज की सकुशल बरामदगी अविलंब नहीं हुई, तो भाजपा का उग्र आंदोलन होगा. जमींदारी तटबंध बिहपुर,खरीक व नारायणपुर को बाढ़ से बचाता है. पुलिस कार्य करा रही एजेंसी को पर्याप्त सुरक्षा दे और अपराधियों पर लगाम कसे.
BREAKING NEWS
जमींदारी गंगा तटबंध पर दूसरे दिन भी काम बंद रहा
– बिहपुर में भाजपा ने फूंका प्रशासन का पुतलाफोटा े9 इपीचनत 2बिहपुर. लत्तीपुर-नारायणपुर जमींदारी गंगा तटबंध पर कार्य में जुटे कर्मियों को गुरुवार की देर रात अपराधियों ने पिटाई कर भगा दिया था. घटना के दूसरे दिन शनिवार को कार्य पूरी तरह बंद रहा. शुक्रवार को विधायक ई शैलेंद्र ने कार्य करा रहे संवेदक को […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement