31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मेगा लोक अदालत: एक करोड़ रुपये से अधिक का हुआ समझौता

तसवीर: आशुतोष – व्यवहार न्यायालय परिसर में आयोजन- दो अलग-अलग बेंच में पेश हुए वाद वरीय संवाददाता, भागलपुर व्यवहार न्यायालय परिसर में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से शनिवार सुबह नौ बजे मेगा लोक अदालत का आयोजन किया गया. दो अलग-अलग गठित बेंच के सामने वाद पेश किये गये. आयोजन में एक करोड़ सात […]

तसवीर: आशुतोष – व्यवहार न्यायालय परिसर में आयोजन- दो अलग-अलग बेंच में पेश हुए वाद वरीय संवाददाता, भागलपुर व्यवहार न्यायालय परिसर में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से शनिवार सुबह नौ बजे मेगा लोक अदालत का आयोजन किया गया. दो अलग-अलग गठित बेंच के सामने वाद पेश किये गये. आयोजन में एक करोड़ सात लाख 70 हजार रुपये का समझौता कराया गया. इसमें मोटर दुर्घटना व बीमा दावा से जुड़े 141 वाद का निबटारा हुआ. मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी सह प्रभारी सचिव त्रिभुवन यादव ने बताया कि प्रथम बेंच में प्रथम अपर सत्र न्यायाधीश जेके सिन्हा, अधिवक्ता अब्दुल हासिब व सामाजिक कार्यकर्ता रतना गुप्ता शामिल थे. इस बेंच में 27 मामलों का निबटारा हुआ, जिसमें 95 लाख 32 हजार रुपये का समझौता हुआ. वहीं दूसरे बेंच में न्यायिक दंडाधिकारी षष्टम श्रेणी शिव कुमार, अधिवक्ता संजय कुमार व सामाजिक कार्यकर्ता संगीता सिंह ने दो वादों का निबटारा किया. इसमें पांच लाख 65 हजार रुपये का समझौता कराया गया. इसके अलावा बांका सिविल कोर्ट में बेंच ने 30 हजार रुपये व नवगछिया सिविल कोर्ट में गठित बेंच में दो वादों का निबटारा कर छह लाख 43 हजार 500 रुपये दिये गये. मेगा लोक अदालत की गतिविधि जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष सह जिला व सत्र न्यायाधीश अरविंद माधव के दिशा निर्देश में संपन्न हुआ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें