35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लोहिया पुल से बाबूपुर तक सड़क बनाने वाले ठेकेदार को चेतावनी

बरसात से पहले मरम्मत नहीं कराने पर विभाग खुद करायेगा मरम्मत, बदले में कार्रवाई के लिए उच्चाधिकारी को की जायेगी अनुशंसा -पिछले साल 10.59 करोड़ की लागत से 20 मई को बनी थी सड़क, कांट्रैक्टर को करते रहनी थी मरम्मत -सहायक अभियंता के लिखित, मौखिक व दूरभाष पर निर्देश दिये जाने के बावजूद कांट्रैक्टर मरम्मत […]

बरसात से पहले मरम्मत नहीं कराने पर विभाग खुद करायेगा मरम्मत, बदले में कार्रवाई के लिए उच्चाधिकारी को की जायेगी अनुशंसा -पिछले साल 10.59 करोड़ की लागत से 20 मई को बनी थी सड़क, कांट्रैक्टर को करते रहनी थी मरम्मत -सहायक अभियंता के लिखित, मौखिक व दूरभाष पर निर्देश दिये जाने के बावजूद कांट्रैक्टर मरम्मत नहीं करा रहेसंवाददाता, भागलपुर लोहिया पुल से इंजीनियरिंग कॉलेज (बाबूपुर मोड़) के बीच निर्मित सड़क की मरम्मत नहीं हो रही है. इसको लेकर राष्ट्रीय उच्च पथ प्रमंडल, भागलपुर के अभियंता ने कांट्रैक्टर बादल युवराज कंस्ट्रक्शन को चेतावनी दी है. उनसे कहा गया है कि बरसात से पहले सड़क की मरम्मत नहीं कराने पर विभाग एकरारनामा की शर्तों के अनुसार रिस्क एंड कॉस्ट पर खुद काम करायेगा और कार्रवाई के लिए उच्चाधिकारी को अनुशंसा कर दी जायेगी. इसके जिम्मेदार वह स्वयं होंगे. अभियंता ने बताया कि बादल युवराज कंस्ट्रक्शन कंपनी से लोहिया पुल से इंजीनियरिंग कॉलेज के बीच लगभग सात किमी लंबी सड़क का चौड़ीकरण के साथ अलकतरा वाली सड़क और पीसीसी का निर्माण करवाया गया था. एकरारनामा की राशि 10.59 करोड़ है. उनकी ओर से पिछले साल 20 मई को काम पूरा किया गया था और आगे भी इसकी मरम्मत करते रहनी थी. पर, सहायक अभियंता के लिखित, मौखिक व दूरभाष पर निर्देश दिये जाने के बावजूद कांट्रैक्टर मरम्मत नहीं करा रहे हैं, जो एकरारनामा की शर्तों का उल्लंघन है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें