19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुख्य सचिव ने दिया सरकारी अस्पतालों के नियमित निरीक्षण का निर्देश

गोपालपुर. मुख्य सचिव अंजनी कुमार सिंह ने राज्य के स्वास्थ्य सेवाओं में गुणात्मक सुधार व मरीजों को बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने एवं इसमें नियमित सुधार के लिए चिकित्सा प्रक्षेत्र के पदाधिकारियों के साथ-साथ प्रशासनिक पदाधिकारियों को भी अपने अधीनस्थ स्वास्थ्य केंद्रों का नियमित निरीक्षण करने निर्देश दिया है.निर्देश के अनुसार प्रमंडल स्तर पर क्षेत्रीय […]

गोपालपुर. मुख्य सचिव अंजनी कुमार सिंह ने राज्य के स्वास्थ्य सेवाओं में गुणात्मक सुधार व मरीजों को बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने एवं इसमें नियमित सुधार के लिए चिकित्सा प्रक्षेत्र के पदाधिकारियों के साथ-साथ प्रशासनिक पदाधिकारियों को भी अपने अधीनस्थ स्वास्थ्य केंद्रों का नियमित निरीक्षण करने निर्देश दिया है.निर्देश के अनुसार प्रमंडल स्तर पर क्षेत्रीय उपनिदेशक स्वास्थ्य सेवा एवं क्षेत्रीय कार्यक्रम प्रबंधक द्वारा अपने अधीनस्थ क्षेत्र में प्रति माह प्रति जिला दो स्वास्थ्य केंद्रों का निरीक्षण करेंगे. जिला स्तर पर जिला पदाधिकारी, उपविकास आयुक्त, अपर समाहर्ता, अपर जिला दंडाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा प्रत्येक माह न्यूनतम एक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया जायेगा. जिले के वरीय उपसमाहर्ता प्रत्येक माह अपने प्रभार वाले प्रखंडों के सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों एवं उस क्षेत्र के अंतर्गत अवस्थित एफआरयू का निरीक्षण करेंगे.स्वास्थ्य क्षेत्र के जिला स्तरीय पदाधिकारी सिविल सर्जन, अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी, जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी, जिला मलेरिया पदाधिकारी, जिला कार्यक्रम प्रबंधक, जिला योजना समन्वयक आदि प्रति सप्ताह न्यूनतम एक स्वास्थ्य संस्थान का निरीक्षण करेंगे. इस कार्य के लिए सिविल सर्जन को नोडल पदाधिकारी नामित किया गया है, जो उपविकास आयुक्त से समन्वय स्थापित कर डीएम के अनुमोदन से प्रत्येक माह स्वास्थ्य संस्थानों के निरीक्षण के लिए मासिक कैलेंडर का निर्धारण करेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें