– बच्ची के पिता व दादा पर नाना ने लगाया हत्या का आरोप- आरोपियों ने विवाहिता को पीट कर किया घायल- हत्या की आधिकारिक पुष्टि नहीं, आरोपी फरार प्रतिनिधि, बरारीबरारी के सेमापुर ओपी थाना क्षेत्र के परजेली गांव में एक व्यक्ति ने अपनी बेटी को पीट कर जख्मी करने व एक वर्षीय नातिन की हत्या करने का आरोप लगाया है. उस व्यक्ति ने सेमापुर ओपी में अपने दामाद व समधी पर घटना को अंजाम देने का आरोप लगाते हुए आवेदन दिया है. सेमापूर ओपी में मासूम की हत्या का आवेदन मिलते ही पुलिस मामले के अनुसंधान में जूट गयी है. बरारी प्रखंड के सेमापुर ओपी परजेली निवासी श्याम देव मंडल ने अपनी पुत्री बबीता की शादी शंभु मंडल के पुत्र कुंदन से क ी थी. गुरुवार को श्यामदेव अपनी बेटी की ससुराल उसकी विदायी कराने पहुंचे, तो बबीता की स्थिति काफी गंभीर थी. अपनी पुत्री की नाजुक स्थिति को देख पिता श्यामदेव ने उसे सकरेली निवासी एक स्वास्थ्य केंद्र फाउंडेशन हॉल लाइफ में भरती कराया. वहां बबीता ने इलाज के दौरान बताया कि उसके पति कंुदन मंडल व ससुर शंभु मंडल ने उसकी मासूम बच्ची की हत्या कर दी है. घटना की जानकारी होते ही श्यामदेव सेमापुर ओपी पहुंचे व अपनी नातिन की हत्या का आरोप अपने दामाद व समधी पर लगाते हुए आवेदन दिया. पुलिस नामजद आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. बच्ची की मां बबीता देवी व उसके पिता के बयान के अनुसार मासूम की हत्या कर दी गयी है. घटना के संबंध में एसडीपीओ राके श कुमार से बात करने पर उन्होंने बताया कि ऐसी किसी घटना के संबंध में कोई सूचना नहीं मिली है. ऐसी घटना घटी है, तो पुलिस अविलंब कार्रवाई करेगी. देर शाम तक हत्या को लेकर आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पायी है.
BREAKING NEWS
एक वर्षीया मासूम की हत्या!
– बच्ची के पिता व दादा पर नाना ने लगाया हत्या का आरोप- आरोपियों ने विवाहिता को पीट कर किया घायल- हत्या की आधिकारिक पुष्टि नहीं, आरोपी फरार प्रतिनिधि, बरारीबरारी के सेमापुर ओपी थाना क्षेत्र के परजेली गांव में एक व्यक्ति ने अपनी बेटी को पीट कर जख्मी करने व एक वर्षीय नातिन की हत्या […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement