गोपालपुर. जल संसाधन विभाग के कार्यपालक अभियंता ई अवधेश कुमार झा ने इस्माइलपुर से बिंदटोली के बीच कटाव निरोधी कार्य का निरीक्षण किया. उन्होंने बताया कि इस्माइलपुर स्थित स्पर के पुनर्स्थापन तथा अपस्ट्रीम में जिओ बैग से पिचिंग का कार्य शुक्रवार से शुरू किया जायेगा. उन्होंने बताया कि एक ही संवेदक द्वारा लगभग 10 करोड़ की राशि से राघोपुर व इस्माइलपुर में काम कराया जायेगा. उन्होंने बताया कि स्पर संख्या 6 एन के पुनर्स्थापन कार्य में पत्थर की कमी के कारण कार्य में अपेक्षित प्रगति नहीं हो रही है. ठेकेदार को तत्काल पत्थर उपलब्ध करा तेजी से कार्य करने का निर्देश दिया गया है. पत्थर के अभाव में किसी तरह का कार्य करवाने पर उन्होंने आपत्ति जताते हुए तत्काल कार्य बंद करने का निर्देश दिया. आरपीएम ने किया गोपालपुर पीएचसी का निरीक्षणगोपालपुर. स्वास्थ्य विभाग के क्षेत्रीय स्वास्थ्य प्रबंधक अरुण प्रकाश ने गुरुवार को गोपालपुर पीएचसी का निरीक्षण किया. उन्होंने मरीजों को दी जा रही सुविधाओं की जांच की. श्री प्रकाश ने बताया कि 42 बिंदुओं पर पीएचसी प्रभारी से जानकारी लेकर विभाग के वरीय पदाधिकारियों को अवगत कराया जायेगा. उन्होंने बताया कि यहां एनबीसीसी मशीन का उपयोग नहीं किया जा रहा है. उन्होंने मौजूद दवाओं के बारे में भी जानकारी ली. उन्होंने बताया कि धरहरा स्थित अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का भवन स्वास्थ्य उपकेंद्र के लायक भी नहीं है. इस कारण चाह कर भी पूरी सुविधा का लाभ ग्रामीणों को नहीं मिल पाता है. रंगरा पीएचसी के संदर्भ में उन्होंने बताया कि आरडीडी की अनुशंसा पर पटना की टीम अवैध निकासी व अन्य मामलों की जांच करेगी.
कार्यपालक अभियंता ने किया कटाव निरोधी कार्य का निरीक्षण
गोपालपुर. जल संसाधन विभाग के कार्यपालक अभियंता ई अवधेश कुमार झा ने इस्माइलपुर से बिंदटोली के बीच कटाव निरोधी कार्य का निरीक्षण किया. उन्होंने बताया कि इस्माइलपुर स्थित स्पर के पुनर्स्थापन तथा अपस्ट्रीम में जिओ बैग से पिचिंग का कार्य शुक्रवार से शुरू किया जायेगा. उन्होंने बताया कि एक ही संवेदक द्वारा लगभग 10 करोड़ […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement