भागलपुर: अखंड सुहाग का व्रत तीज को लेकर मार्केट में दिन भर चहल पहल रही. पूजन सामग्री से लेकर महिलाओं ने श्रृंगार व साड़ी की खरीदारी की. जहां डलिया, फल, मिठाई की खरीदारी की वहीं मेहंदी लगाने के लिए भी खासी भीड़ रही. बाजार में खरीदारी के लिए लोगों की भीड़ से जाम लग गया. ज्योतिषाचार्य के अनुसार भाद्र शुक्ल तृतीया रविवार को प्रात: 9.23 मिनट तक हस्त नक्षत्र है. इस बार हरितालिका व्रत अभिष्ट फल को देने वाला है. क्योंकि हस्त नक्षत्र में ही पार्वती ने इस व्रत को किया था. यह व्रत उनके लिए भी खास है जिसका पहला तीज है.
तीज आज, रात में होगी चौथ की पूजा
भागलपुर: अखंड सुहाग का व्रत तीज को लेकर मार्केट में दिन भर चहल पहल रही. पूजन सामग्री से लेकर महिलाओं ने श्रृंगार व साड़ी की खरीदारी की. जहां डलिया, फल, मिठाई की खरीदारी की वहीं मेहंदी लगाने के लिए भी खासी भीड़ रही. बाजार में खरीदारी के लिए लोगों की भीड़ से जाम लग गया. […]
पार्वती व महादेव की है पूजा
तीज व्रत तृतीया तिथि में किया जाता है. महिलाएं निजर्ला होकर ये व्रत करती हैं. लेकिन इस बार दिन में तृतीया होने के कारण तीज की पूजा दिन में ही होगी. दिन भर शुभ मूहूर्त है. मां पार्वती ने निजर्ला रहकर शिव की पूजा की थी.
चंद्रमा को देंगे अघ्र्य
चौथ का व्रत तीज के दूसरे दिन होता है. लेकिन इस बार तिथि एक होने के कारण तीज और चौथ एक ही दिन है. चौथ चंद की पूजा शाम में चांद निकलने के बाद होती है. चांद को अघ्र्य दिया जाता है. दिन भर निजर्ला व्रत करने के बाद व्रती चांद को अघ्र्य देती है. फिर पारण होता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement