फोटो आशुतोष – हनुमान आदर्श मध्य विद्यालय भवन की जांच करने पहुंचे डीइओसंवाददाता,भागलपुर चांदीपट्टी स्थित हनुमान आदर्श मध्य विद्यालय के जर्जर भवन की जांच करने बुधवार को डीइओ फूल बाबू चौधरी पहुंचे. करीब एक घंटा तक भवन का चारों ओर से मुआयना किया. भवन के टूट कर गिर रहे ईंट व प्लास्टर को देखा है. भूकंप के दौरान एक कमरा का बड़ा हिस्सा टूट कर गिर गया था. उस कमरा का भी निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान विद्यालय के प्राचार्य शांति जायसवाल उपस्थित थे.डीइओ ने बताया कि भवन की स्थिति बहुत खराब है. कभी भी दीवार व छत गिर सकती है. भवन में छात्रों को नहीं बैठाया जा सकता. भवन की मरम्मत नहीं, पूरा भवन तोड़ कर ही बनाया जायेगा. एसएसए डीपीओ नसीम अहमद को विद्यालय से जुड़े कागजात सौंपा गया है. विभाग के इंजीनियरों से कहा गया है कि भवन की जांच व प्राक्कलन तैयार कर विभाग को रिपोर्ट दें, ताकि जिलाधिकारी से बात कर भवन निर्माण कार्य जल्द आरंभ किया जा सकें. विद्यालय के जर्जर भवन के डर से मंगलवार को डीइओ परिसर में सुबह से शाम तक छात्रों ने जमीन पर बैठ कर पठन-पाठन किया. छात्रों की मांग थी कि नये भवन या फिर दूसरे स्कूल में हनुमान आदर्श मध्य विद्यालय को शिफ्ट करंे. डीइओ ने वैकल्पिक व्यवस्था के तौर पर प्राथमिक विद्यालय श्याम सुंदर शिफ्ट कर दिया.
BREAKING NEWS
भवन की स्थिति बहुत खराब, कभी भी गिर सकता : डीइओ
फोटो आशुतोष – हनुमान आदर्श मध्य विद्यालय भवन की जांच करने पहुंचे डीइओसंवाददाता,भागलपुर चांदीपट्टी स्थित हनुमान आदर्श मध्य विद्यालय के जर्जर भवन की जांच करने बुधवार को डीइओ फूल बाबू चौधरी पहुंचे. करीब एक घंटा तक भवन का चारों ओर से मुआयना किया. भवन के टूट कर गिर रहे ईंट व प्लास्टर को देखा है. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement