भागलपुर: तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के एमबीए विभाग में मंगलवार को छात्रों ने परीक्षा तिथि को लेकर हंगामा किया. 12 मई से होने वाली परीक्षा की पूर्व घोषित तिथि को लेकर छात्रों को आपत्ति थी, जिसको लेकर उन्होंने विभाग में विरोध जताया. इस मुद्दे पर छात्रों का समूह कुलपति प्रो आरएस दुबे से मिलने पहुंचा, जहां […]
भागलपुर: तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के एमबीए विभाग में मंगलवार को छात्रों ने परीक्षा तिथि को लेकर हंगामा किया. 12 मई से होने वाली परीक्षा की पूर्व घोषित तिथि को लेकर छात्रों को आपत्ति थी, जिसको लेकर उन्होंने विभाग में विरोध जताया. इस मुद्दे पर छात्रों का समूह कुलपति प्रो आरएस दुबे से मिलने पहुंचा, जहां कुलपति ने विभागाध्यक्ष से बात कर निर्णय लेने का आश्वासन दिया. दूसरी ओर टीएनबी लॉ कॉलेज के भी कुछ छात्र परीक्षा तिथि बढ़ाये जाने की गुहार लेकर विश्वविद्यालय पहुंचे थे.
राष्ट्रवादी छात्र कांग्रेस ने भी एमबीए के छात्रों को समर्थन किया. नगर अध्यक्ष अमित कुमार झा व जिलाध्यक्ष मुकेश यादव के नेतृत्व में संगठन सदस्य कुलपति से मिलने पहुंचे थे.
मालूम हो कि एमबीए चतुर्थ सेमेस्टर का परीक्षा फॉर्म भरने की अंतिम तिथि सात मई है और इसके पांच दिन बाद से ही लगातार परीक्षा तिथि निर्धारित थी. छात्रों की मांग थी कि फॉर्म भरने की तिथि के बाद कम से कम 10 दिन का समय मिले. साथ ही दो पेपर की परीक्षा के बीच एक-दो दिनों का गैप मिले. इसको लेकर चतुर्थ सेमेस्टर के छात्र दोपहर 12 बजे विभाग पहुंचे. मांग रखने पर विभागाध्यक्ष डॉ पवन पोद्दार ने कुलपति से मिलने की सलाह दी. इसके बाद विभाग के सभी स्टूडेंट्स कुलपति से मिले. कुलपति ने मांग के बारे में पूछा कि क्या सभी छात्र ऐसा चाहते हैं? इसके बाद उन्होंने विभागाध्यक्ष से बात कर निर्णय लेने की बात कही.
हालांकि सेकेंड सेमेस्टर की परीक्षा तिथि बढ़ाने को लेकर कोई चर्चा नहीं है, क्योंकि उन्हें जून में इंटर्नशिप के लिए जाना पड़ता है. मांग रखने वालों में चतुर्थ सेमेस्टर के आशीष, कुमार सानू, सुबोध कुमार, अभिषेक कुमार, शिखा भारती, अंशु कुमारी आदि छात्र-छात्राएं शामिल थे.
परीक्षा तिथि बढ़ाने को लेकर एमबीए चतुर्थ सेमेस्टर के कुछ स्टूडेंट्स मिलने आये थे. परीक्षा तिथि बढ़ाना एक बड़ा निर्णय है. विभागाध्यक्ष से बात करेंगे. उसके बाद कुछ तय होगा.
प्रो रमा शंकर दुबे, कुलपति, टीएमबीयू