Advertisement
नहीं मिली उचित सुरक्षा, पंचायत सदस्य ने सपरिवार छोड़ा घर
भागलपुर: टैरा मंडल के आतंक से भयभीत हो ममलखा के पंचायत समिति सदस्य राम कुमार आजाद ने घर छोड़ दिया है. सोमवार को घर पर गोलीबारी से भयभीत श्री आजाद ने मंगलवार को कहीं सुरक्षित स्थान पर अपने परिवार को भेज दिया. वह खुद भी घर छोड़ कर चले गये हैं. दूसरी ओर पुलिस ने […]
भागलपुर: टैरा मंडल के आतंक से भयभीत हो ममलखा के पंचायत समिति सदस्य राम कुमार आजाद ने घर छोड़ दिया है. सोमवार को घर पर गोलीबारी से भयभीत श्री आजाद ने मंगलवार को कहीं सुरक्षित स्थान पर अपने परिवार को भेज दिया. वह खुद भी घर छोड़ कर चले गये हैं. दूसरी ओर पुलिस ने उनके घर पर एक चौकीदार को तैनात किया है. पुलिस की इस कार्रवाई से गांववाले हतप्रभ हैं. उनके अनुसार अनुसार टैरा के आगे चौकीदार की सुरक्षा कहीं से नहीं टिकती.
दूसरी ओर इस मामले में एसएसपी विवेक कुमार ने बताया कि मामले में तत्काल कार्रवाई करने को उन्होंने संबंधित थाना पुलिस को कहा है. जानकारी के अनुसार मंगलवार को श्री आजाद ने पुलिस को लिखित जानकारी दी. उन्होंने टैरा मंडल, छेंगाली मंडल और बबलू झा कर आरोपी बनाया है. श्री आजाद के अनुसार चार अप्रैल को उनके मोबाइल पर, मोबाइल नंबर 7033518125 और 9709514289 से फोन आया. फोन करनेवाला टैरा मंडल था. वह बबलू झा का नाम लेकर धमकी दे रहा था. धमकी देने के बाद वह उसके घर आ गया और बाहर निकले को कहा. इस पर वह जब बाहर नहीं निकले तो वो गोलीबारी करने लगे. टैरा ने 24 घंटे के अंदर मार देने की धमकी दी. यही नहीं बाहर नहीं निकलने पर उनके भाई व पिता को गोली मार देने की भी बात कही. इस पर भी वो जब नहीं निकले तो वो गोलीबारी कर धमकी देते हुए चले गये. दहशत में उन्होंने रात किसी तरह घर में गुजारी. दिन होते ही थाना गये और फिर किसी अज्ञात स्थान पर अपने परिवार को भेज दिया. खुद भी चले गये.
गंगा किनारे के गांव बने अपराधियों का सेफ जोन. गंगा नदी के किनारे बसे कई गांव इन दिनों दियारा के अपराधियों की शरणस्थली बने हुए हैं. अपराधी सरगना इन गांवों के भटके युवकों को हथियार व पैसा देकर अपराध करवाते है. यदि उनके रास्ते में कोई रोड़ा बनने की कोशिश करता है, तो गिरोह उसकी हत्या कर देते हैं. कुछ दिन पहले लैलख व उसके आसपास के गांव में जुगवा मंडल का आतंक कायम था. उसके आतंक से लैलख में कोई भी मुंह खोल नहीं पाता था. हालांकि गांव वाले की एकजुटता और पुलिस की तत्परता से जुगवा का आतंक कम हो गया है, लेकिन आज तक पुलिस उसे पकड़ने में असफल है. अब टैरा मंडल के आंतक से ममलखा गांव कांप रहा है.
रंगदारी वसूल रहा है टैरा. कुछ ग्रामीणोंने दबी जुबान से बताया कि टैरा दियारा में किसानों के खेत से जबरदस्ती परवल तोड़वा रहा है. किसानों से खेत से फसल लाने के एवज में रंगदारी वसूल रहा है.
विरोध जारी रहेगा. पंसस ने बताया कि फिलहाल उन्होंने अपने बीबी-बच्चों को घर से बाहर भेज दिया है. खुद घर छोड़ कर सुरक्षित जगह पर हैं. उन्होंने कहा कि वह दहशत में हैं, लेकिन टैरा की दबंगई का विरोध करेंगे. उन्होंने आरोप लगाया कि अभी भी पुलिस गंभीर नहीं है. उनके अनुसार टैरा मंडल दियारा के बदमाश को लेकर फिर हमला करने वाला है. इस कारण इलाके में तनाव है.
मुखिया बनना चाहता है टैरा. सूत्रों ने बताया कि टैरा मंडल इस बार मुखिया का चुनाव लड़ना चाहता है. उसके जीत दर्ज करने में राम कुमार आजाद सबसे बड़ा रोड़ा हैं. इसी कारण भी वह श्री आजाद को रास्ते से हटाना चाह रहा है.
टैरा की नाराजगी की वजह
नाम नहीं छापने की शर्त पर गांव के लोगों ने बताया कि ममलखा में राम कुमार आजाद ही ऐसा आदमी हैं, जो टैरा के दबंगई का विरोध करते हैं. एक साल पहले उन्होंने पंचायत कर टैरा मंडल को ममलखा हटिया से अवैध उगाही करने से रोका था. रोक लगने के बाद हटिया के बट्टी का पैसा समाज के काली स्थान के फंड में जमा हो रहा है. उस पैसे से गांव का विकास कार्य व काली पूजा समारोह धूमधाम से होता है. टैरा के मामा ने कब्रगाह की जमीन पर झोपड़ी बना ली है और हटिया से पैसे की उगाही करता था. श्री आजाद इसका विरोध करते रहे हैं. कुछ दिन पहले टैरा के एक साथी बबलू झा, रामेश्वर मंडल का बकरा पकड़ कर खा लिया. इस मामले में भी श्री आजाद ने पंचायत कर बबलू झा पर पांच हजार का जुर्माना लगाया और रामेश्वर मंडल को दिलवाया. इन्हीं कारणों से टैरा व अन्य श्री आजाद से खफा हैं.
टैरा मंडल व उसके सहयोगियों की गिरफ्तारी के लिए सबौर थानाध्यक्ष को विशेष हिदायत दी गयी है. अपराधियों की धड़ पकड़ के लिए पुलिस अपना काम शुरू कर दी है. बहुत जल्द टैरा मंडल और उसके साथियों की गिरफ्तारी हो जायेगी. विवेक कुमार, एसएसपी भागलपुर
पंचायत समिति रामकुमार आजाद ने टैरा मंडल व अन्य के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. पंसस के घर पर चौकीदार को लगाया गया है. पुलिस आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.
रीता कुमारी, थाना प्रभारी, सबौर
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement