21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उठा योजनाओं में गड़बड़ी का मुद्दा

सन्हौला. छह माह के बाद प्रखंड स्थित ट्राइसम भवन में मंगलवार को बीस सूत्री की बैठक अध्यक्ष प्रमोद मंडल की अध्यक्षता में हुई. बैठक में सदस्यों ने पदाधिकारियों पर निष्क्रियता बरतने तथा क्षेत्र में चल रही योजनाओं में अनियमितता का आरोप लगाते हुए रोष जताया. बैठक में अनुपस्थित पदाधिकारी पर कार्रवाई के लिए प्रस्ताव पारित […]

सन्हौला. छह माह के बाद प्रखंड स्थित ट्राइसम भवन में मंगलवार को बीस सूत्री की बैठक अध्यक्ष प्रमोद मंडल की अध्यक्षता में हुई. बैठक में सदस्यों ने पदाधिकारियों पर निष्क्रियता बरतने तथा क्षेत्र में चल रही योजनाओं में अनियमितता का आरोप लगाते हुए रोष जताया. बैठक में अनुपस्थित पदाधिकारी पर कार्रवाई के लिए प्रस्ताव पारित किया गया. पोठिया मध्य विद्यालय में प्रभारी द्वारा छात्रवृत्ति वितरण गड़बड़ी करने का मुद्दा सदस्यों ने उठाया. बीइओ ने कहा कि शिक्षकों की हड़ताल खत्म होने के बाद इसकी जांच करायी जायेगी. उच्च विद्यालय में प्रबंध समिति की बैठक नहीं होने, परिवहन नियमों का पालन नहीं करने, फसल क्षति पूर्ति किसानों को नहीं मिलने, सन्हौला गुदड़ी हाट एवं काली स्थान चौक पर कुआं निर्माण अधूरा रहने, अतिक्रमण, बिजली, पेयजल, स्वास्थ्य, राशन वितरण में गड़बड़ी, अस्पताल द्वारा वर्षों से आशा कार्यकर्ता एवं प्रसव महिला को राशि भुगतान नहीं होने के मामले भी सदन में उठे. सदन में स्वास्थ्य विभाग द्वारा हरेक राजस्व गांव को मिलने वाले 10,000 रुपये खर्च करने, लेखा-जोखा की प्रतिलिपि सदन को उपलब्ध कराने का प्रस्ताव लिया गया. बैठक में सिंचाई विभाग, पीएचइडी, एमओ सहित कई पदाधिकारी अनुपस्थित थे. बैठक में बीएओ जयवर्धन गुप्ता, बीडब्ल्यूओ सुभाष चंद्र राजकुमार, बीइओ विष्णुदेव राय, सभी बैंक शाखा प्रबंधक, पीओ, पंकज कुमार गिरी, सदस्य मो सज्जाद, मो मुमताज, कंुजबिहारी चौधरी, मो सलीम, नूसरत प्रवीण, निगम कुमार गुड्डू सहित सभी सदस्य मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें