मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी ने मामले को कार्रवाई के लिए द्वितीय न्यायिक दंडाधिकारी अजय शंकर प्रसाद की कोर्ट में शिफ्ट कर दिया. वहीं अस्पताल अधीक्षक राम चरित्र मंडल ने सबीता कुमारी के खिलाफ विभागीय नियम के तहत कार्रवाई करने की बात कही है.
BREAKING NEWS
जान बचाने के लिए सच बोला, तो गयी नौकरी
भागलपुर: जेएलएनएमसीएच की परिचारिका श्रेणी ए (संविदा) सबीता कुमारी ने अस्पताल अधीक्षक रामचरित्र मंडल पर जान बचाने के लिए सच बोले जाने पर संविदा का नवीनीकरण नहीं करने का आरोप लगाया है. सबीता कुमारी ने मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी की कोर्ट में परिवाद संख्या-624/2015 दायर कर कानूनी कार्रवाई किये जाने की मांग की है. मुख्य न्यायिक […]
भागलपुर: जेएलएनएमसीएच की परिचारिका श्रेणी ए (संविदा) सबीता कुमारी ने अस्पताल अधीक्षक रामचरित्र मंडल पर जान बचाने के लिए सच बोले जाने पर संविदा का नवीनीकरण नहीं करने का आरोप लगाया है. सबीता कुमारी ने मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी की कोर्ट में परिवाद संख्या-624/2015 दायर कर कानूनी कार्रवाई किये जाने की मांग की है.
कहते हैं अधीक्षक. अस्पताल अधीक्षक राम चरितर मंडल ने कहा कि नैतिक मूल्य के तहत उन्होंने संविदा पर लगी नर्स सबीता कुमारी को टीका लगाने के पैसे दे दिये थे, वैसे यह नियम में नहीं है. नर्स द्वारा नालसी वाद किये जाने की जानकारी नहीं है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement