भागलपुर: अब ट्रांसफारमर जलने पर इंजीनियरों का वेतन कटेगा. उक्त निर्देश बिहार स्टेट पावर (होल्डिंग) कंपनी लिमिटेड के सीएमडी संदीप पौंड्रिक ने शुक्रवार को वीडियो कांफ्रेंस में भागलपुर विद्युत आपूर्ति क्षेत्र के उच्चधिकारियों को दिया. उन्होंने हर प्रखंड में कलेक्शन काउंटर खोलने की बात कही. श्री पौंड्रिक ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि विद्युत पोल से मीटर तक जाने वाले सर्विस वायर को अगर कोई उपभोक्ता छिपाता है, तो उस पर कार्रवाई की जाये, अन्यथा इंजीनियरों पर कार्रवाई होगी. उन्होंने इंजीनियरों को डेढ़ गुणा राजस्व कलेक्शन का भार सौंपा. राजस्व कलेक्शन करने में पीछे रहने वाले इंजीनियरों पर कार्रवाई होगी. बेहतर कलेक्शन करने वाले इंजीनियरों को पुरस्कृत भी किया जायेगा.
सीएमडी श्री पौंड्रिक ने इंजीनियरों को निर्देश दिया कि मीटर रीडिंग शत प्रतिशत कराये. ट्रांसफारमर को जलने से बचाया जाये. आपूर्ति लाइन को ब्रेक डाउन होने से बचाने के लिए मेंटेनेंस का कार्य कराये, अन्यथा इंजीनियरों पर कार्रवाई निश्चित तौर पर होगी. कहलगांव विद्युत सब डिवीजन के सहायक विद्युत अभियंता की उम्र अधिक होने और कार्य के प्रति लचर व्यवस्था समेत बीमार रहने की स्थिति पर निलंबन का गाज गिर सकती है. वीडियो कांफ्रेंस में एमडी संजय अग्रवाल ने अभियंताओं को जम कर डांट पिलायी और कहा कि विद्युत कंपनी के हित में कार्य नहीं करने वाले इंजीनियर के प्रति कार्रवाई होगी. अन्यथा वे कंपनी के हित में कार्य करें.
वीडियो कांफ्रेंस में डीजीएम मिथिलेश कुमार ओझा, अधीक्षण अभियंता राम किशोर शर्मा, सहायक विद्युत अभियंता संजीव कुमार, पंकज कुमार, श्रीकांत प्रसाद समेत विद्युत सब डिवीजन के कनीय विद्युत अभियंता उपस्थित थे.