हमलोग इसके विरोध में सोमवार से काला बिल्ला लगा कर काम करेंगे. साथ ही बिहार आइएमए की ओर से जो भी रणनीति बनेगी. उस आधार पर हमलोग आंदोलन करने को तैयार रहेंगे. चिकित्सकों ने बताया कि डॉ पंकज अपनी पत्नी के साथ ऑडी कार से जीटी रोड की ओर जा रहे थे और गायब हो गये. परिजनों ने आशंका व्यक्त की है कि चिकित्सक दंपति का अपहरण हो गया है.
गया की पुलिस ने कई स्थानों पर अपने स्तर से खोजबीन की, पर सफलता नहीं मिल सकी है. बताया जाता है कि गोरखपुर के रास्ते यूपी के ही किसी जिले में अपहरण कर दंपति को रखा गया है. इससे यहां के चिकित्सकों में भी भय का माहौल व्याप्त है. इस मौके पर सचिव डॉ प्रतिभा सिंह, डॉ डीपी सिंह, डॉ संजय सिंह समेत अन्य मौजूद थे.