– डॉ भीमराव आंबेडकर की जयंती पर विचार गोष्ठीफोटो नंबर :संवाददाता,भागलपुरआधुनिक भारत के निर्माण में डॉ भीमराव आंबेडकर ने अग्रणी भूमिका निभायी. विदेश में उच्च शिक्षा प्राप्त कर उन्होंने अपना संपूर्ण जीवन समाज के सुधार में अर्पित किया. उक्त बातें रविवार को आनंदराम ढांढनिया सरस्वती विद्या मंदिर में सामाजिक समरसता मंच की ओर से डॉ भीमराव आंबेडकर की 125वीं जयंती पर आयोजित विचार गोष्ठी में वक्ताओं ने कही. कार्यक्रम का शुभारंभ तिलकामांझी,भागलपुर विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ रमा शंकर दुबे, मुख्य वक्ता आरएसएस के क्षेत्रीय संपर्क प्रमुख अनिल ठाकुर, विशिष्ट अतिथि चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष शैलेंद्र सर्राफ ने डॉ बाबा साहब आंबेडकर के तैलचित्र के सामने दीप प्रज्वलित कर किया. सत्येंद्र ने देश हमे देता है, सब कुछ हम भी तो कुछ देना सीखें…गीत प्रस्तुत किया. वक्ताओं ने कहा कि धार्मिक दृष्टि से डॉ आंबेडकर को भगवान बुद्ध का मत अधिक पसंद था. अनिल ठाकुर ने कहा कि 10 वर्ष में भारत विश्व गुरु बनेगा. डॉ रमा शंकर दुबे ने बाबा साहब की विद्वता की चर्चा की. शैलेंद्र सर्राफ ने कहा कि बाबा साहब सभी वर्गों के भेद-भाव मिटा कर समरस समाज बनाने के पक्षधर थे. मंच का संचालन उत्तम कुमार गुप्ता व धन्यवाद ज्ञापन अजीत घोष ने किया. विचार गोष्ठी में प्रो सुबोध विश्वकर्मा, बिहार बंगाली समिति, भागलपुर के सचिव निरूपम कांति पाल, खेमचंद बचियानी, राजेश वर्मा, डॉ अजय सिंह, डॉ लक्ष्मी कांत सहाय, अंजलि घोष, डॉ हरिहर दास, डॉ विनय गुप्ता, प्रो राणा प्रताप सिंह, निकुंज गुप्ता, राकेश, अनमोल सुमन, निर्भय कुमार चौधरी आदि उपस्थित थे.
BREAKING NEWS
बाबा साहब ने समाज को दिया संपूर्ण जीवन
– डॉ भीमराव आंबेडकर की जयंती पर विचार गोष्ठीफोटो नंबर :संवाददाता,भागलपुरआधुनिक भारत के निर्माण में डॉ भीमराव आंबेडकर ने अग्रणी भूमिका निभायी. विदेश में उच्च शिक्षा प्राप्त कर उन्होंने अपना संपूर्ण जीवन समाज के सुधार में अर्पित किया. उक्त बातें रविवार को आनंदराम ढांढनिया सरस्वती विद्या मंदिर में सामाजिक समरसता मंच की ओर से डॉ […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement