-12 हजार की जगह लगेंगे 20 हजार रुपये-एससी/एसटी का 45 सौ से आठ हजार हुआ संवाददाता,भागलपुर राजकीय शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय (टीटीसी) समेत सूबे के अन्य सरकारी बीएड कॉलेजों में नये सत्र से फीस बढ़ने जा रही है. दो साल का पाठ्यक्रम होने के साथ ही शुल्क में भी बढ़ोतरी बीएड का दूसरा बड़ा बदलाव होगा. वर्तमान सत्र में सरकारी बीएड कॉलेजों में सामान्य वर्ग के विद्यार्थियों के लिए कोर्स फी 12 हजार रुपये निर्धारित है, जिसे बढ़ा कर 20 हजार करने व अनुसूचित जाति(एससी) व अनुसूचित जनजाति(एसटी) के लिए निर्धारित फीस 45 सौ से बढ़ा कर आठ हजार रुपये करने का प्रस्ताव है. प्रस्ताव पर वित्त विभाग की सहमति ली जायेगी. नयी फीस इस साल जुलाई में शुरू होने वाले शैक्षणिक सत्र में लागू होगी.मेधा व टीइटी के आधार पर होता है नामांकनराज्य में पांच सरकारी बीएड कॉलेज संचालित हैं, जिनमें भागलपुर के अलावा सहरसा, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर व छपरा बीएड कॉलेज शामिल है. इन सभी कॉलेजों में 100-100 सीटें हैं. इन सीटों पर नियोजित शिक्षक व टीइटी पास अभ्यर्थियों को प्रवेश मिलता है. प्रवेश में मेधा का भी ध्यान रखा जाता है. टीएमबीयू के अंतर्गत कॉलेजों में संचालित बीएड कोर्स को लेकर कई बदलाव हो चुके हैं. इसमें फीस निर्धारण से लेकर पाठ्यक्रम एकरूपता तक शामिल है. दो साल के बीएड कोर्स के लिए राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद(एनसीटीइ) ने दिसंबर 2014 में ही अधिसूचना जारी की थी. एनसीटीइ के नये रेगुलेशन, 2014 के अनुसार एक साल में मिलने वाली बीएड व एमएड की डिग्री अब दो साल में मिलेगी. 2015-17 सत्र के लिए नयी व्यवस्था लागू हो जायेगी.
BREAKING NEWS
बीएड: सरकारी कॉलेज में भी बढ़ेगी फीस
-12 हजार की जगह लगेंगे 20 हजार रुपये-एससी/एसटी का 45 सौ से आठ हजार हुआ संवाददाता,भागलपुर राजकीय शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय (टीटीसी) समेत सूबे के अन्य सरकारी बीएड कॉलेजों में नये सत्र से फीस बढ़ने जा रही है. दो साल का पाठ्यक्रम होने के साथ ही शुल्क में भी बढ़ोतरी बीएड का दूसरा बड़ा बदलाव होगा. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement