21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धर्मशाला संचालकों की बैठक जोड़…………..

ऑपरेशन परवरिश के तहत सीडीपीओ को निर्देश दिया गया कि सभी आंगनबाड़ी सेविका-सहायिका को 15 दिनों के अंदर सर्वेक्षण कर शत-प्रतिशत आवेदन प्राप्त करने को कहें. बैठक में अनुपस्थित पंचायत सचिव व किसान सलाहकारों का एक दिन का वेतन काटने का निर्देश दिया गया तथा उनसे स्पष्टीकरण भी मांगा गया. बैठक में बीडीओ सत्यनारायण पंडित, […]

ऑपरेशन परवरिश के तहत सीडीपीओ को निर्देश दिया गया कि सभी आंगनबाड़ी सेविका-सहायिका को 15 दिनों के अंदर सर्वेक्षण कर शत-प्रतिशत आवेदन प्राप्त करने को कहें. बैठक में अनुपस्थित पंचायत सचिव व किसान सलाहकारों का एक दिन का वेतन काटने का निर्देश दिया गया तथा उनसे स्पष्टीकरण भी मांगा गया. बैठक में बीडीओ सत्यनारायण पंडित, सीडीपीओ शोभा रानी, प्रखंड कृषि पदाधिकारी अभिषेक कुमार, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी प्रभुनाथ चौरसिया, एडीएसओ रामप्रकाश चौधरी, सीआइ मो मोइनउद्दीन आदि उपस्थित थे. एनटीपीसी में मजदूर संघ ने मनाया मजदूर दिवस कहलगांव. एनटीपीसी कहलगांव परियोजना में एक मई को मजदूर दिवस मनाया गया. परियोजना में कार्यरत संघों ने संघ कार्यालय परिसर में छह बजे एआइटीवीसी, बीएमएस व आइएफटीवी के संघ प्रतिनिधि शामिल हुए. एआइटीवीसी के अध्यक्ष पूर्व विधायक अंबिका प्रसाद ने परियोजना में कार्यरत नेताओं से आपस में एकजुटता बना कर मजदूरों की समस्याओं का निदान करने की अपील की. उन्होंने कहा कि आपसी मतभेद भुला कर मजदूर, परियोजना व देश हित में काम करें. मंच संचालन एटीटीवीसी के पप्पू ने किया. सभा को बीएमएस के महासचिव अजय गोराई, कैलाश कुमार, कन्हाय रजक एवं बालेश्वर गुप्ता ने भी संबोधित किया. शुरुआत में शिकागो में शहीद हुए मजदूरों के प्रति दो मिनट का मौन रख कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें