28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धर्मशाला संचालकों की बैठक

कहलगांव. वैद्यनाथ मोहन लाल रूंगटा स्मृति भवन में नगर पंचायत अध्यक्ष अरविंद कुमार सिंह की अध्यक्षता में कहलगांव नगर में संचालित अग्रसेन भवन, जगन्नाथ स्वामी स्मृति भवन, ओमप्रकाश संथालिया स्मृति भवन व बैजनाथ मोहन लाल रूंगटा स्मृति भवन के प्रबंधकों की बैठक हुई. बैठक में निर्णय लिया गया कि चारों स्मृति भवनों में वर एवं […]

कहलगांव. वैद्यनाथ मोहन लाल रूंगटा स्मृति भवन में नगर पंचायत अध्यक्ष अरविंद कुमार सिंह की अध्यक्षता में कहलगांव नगर में संचालित अग्रसेन भवन, जगन्नाथ स्वामी स्मृति भवन, ओमप्रकाश संथालिया स्मृति भवन व बैजनाथ मोहन लाल रूंगटा स्मृति भवन के प्रबंधकों की बैठक हुई. बैठक में निर्णय लिया गया कि चारों स्मृति भवनों में वर एवं वधु पक्ष से डीजे नहीं बजाने को कहा जायेगा. डीजे बजाने वाले की बुकिंग रद्द समझी जायेगी और उनके विरुद्ध प्रशासनिक कार्रवाई भी की जायेगी. बैठक में निर्मल कुमार रूंगटा, कृष्ण कुमार साह, शिव कुमार खेमका, श्याम कुमार चौधरी, मनोज कुमार संथालिया, विनोद कुमार रूंगटा, वासुदेव प्रसाद टिबड़ेवाल, सुभाष कुमार भगत, संदीप कुमार रूंगटा, गोविंद कुमार खेतान, गोपाल प्रसाद भारोदिया व ब्रजेश साह आदि शामिल थे. अजबलाल सिंह कुशवाहा प्रतिमा स्मारक का अनावरण आज कहलगांव. एकचारी स्टेशन चौक पर पूर्व भाजपा नेता स्व अजबलाल सिंह कुशवाहा की प्रतिमा का अनावरण रविवार को सुबह 10 बजे केंद्रीय मानव संसाधन विकास राज्यमंत्री उपेंद्र कुशवाहा करेंगे. मुख्य अतिथि सांसद बक्सर अश्विनी चौबे, विशिष्ट अतिथि सांसद भागलपुर शैलेश कुमार उर्फ बूलो मंडल, सांसद गोड्डा निशिकांत दुबे, विधायक कहलगांव सदानंद सिंह, पीरपैंती अमन कुमार पासवान, नाथनगर अजय मंडल, अतिविशिष्ठ अतिथि प्रमुख कहलगांव रानी देवी, संयोजक डॉ जीछू पासवान होंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें