Advertisement
रेलवे अभियंता व ठेकेदार आमने-सामने
भागलपुर: भागलपुर रेलवे के कनीय अभियंता(ब्रिज) ललन कुमार ने रेल ठेकेदार प्रणव कुमार के खिलाफ तीन लाख रुपये रंगदारी देने अन्यथा जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है. इस संबंध में उन्होंने राजकीय रेल थाना (भागलपुर) में आवेदन दिया है. आवेदन में कनीय अभियंता ने कहा है कि मंगलवार को प्लेटफॉर्म संख्या […]
भागलपुर: भागलपुर रेलवे के कनीय अभियंता(ब्रिज) ललन कुमार ने रेल ठेकेदार प्रणव कुमार के खिलाफ तीन लाख रुपये रंगदारी देने अन्यथा जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है.
इस संबंध में उन्होंने राजकीय रेल थाना (भागलपुर) में आवेदन दिया है. आवेदन में कनीय अभियंता ने कहा है कि मंगलवार को प्लेटफॉर्म संख्या एक पर खड़ा था, तभी मेरे मोबाइल नंबर 9771424250 पर 7759896427 से 2:59 बजे और तीन बजे कॉल आया. मैं कॉल रिसीव नहीं कर सका. इसके बाद जब मैंने उसी नंबर पर रिंग किया, तो जवाब मिला कि मैं प्रणव कुमार ठेकेदार बोल रहा हूं. मुङो इस वक्त पैसे की सख्त जरूरत है. कल तक मुङो तीन लाख रुपये दीजिये. उसके बाद मुङो गंदी-गंदी गालियां दी गयी और पैसे नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी गयी.
अभियंता के खिलाफ ठेकेदार ने सीजेएम कोर्ट में कराया सनहा दर्ज. वहीं दूसरी ओर ठेकेदार प्रणव कुमार ने कनीय अभियंता (ब्रिज) ललन कुमार के खिलाफ बुधवार को मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी की अदालत में सनहा (2131/2015) दर्ज कराया है. सनहा में ठेकेदार ने कहा है कि अभियंता एक भ्रष्ट पदाधिकारी हैं और बराबर अवैध रूप से रुपये मांगते हैं. वे धमकी देते हैं कि तुम मेरी मांग पूरी नहीं करोगे, तो तुम्हें ऐसे केस में फंसा देंगे कि जेल चले जाओगे. सनहा आवेदन में आवेदक (ठेकेदार) ने कहा कि मंगलवार को अभियंता का फोन आया और धमकी दी गयी कि समय पर रुपये नहीं पहुंचाये, तो कमा के लिए जमालपुर जाने के दौरान तुम्हारा अपहरण करा देंगे और रुपये वसूल लेंगे.
मामले के संबंध में जीआरपी थाना प्रभारी श्रीकांत मंडल ने बताया कि अभियंता ने ठेकेदार के खिलाफ तीन लाख रुपये रंगदारी मांगने का आवेदन दिया है. मामले की जांच कर आगे की कार्रवाई की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement