28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डोयन जांच एजेंसी ने फर्जी तरीके से बनाया बिल, जांच में खुलासा

फॉलोअप- कमिश्नर के आदेश पर जेएलएनएमसीएच के अधीक्षक ने की जांच, एजेंसी के भुगतान पर लगायी रोक – कहा एजेंसी ने गलत तरीके से बनाया है बिल, आयुक्त को भेजी रिपोर्ट वरीय संवाददाता, भागलपुरजवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल स्थित डोयन जांच एजेंसी की थायराइड जांच में फर्जीवाड़ा का खुलासा हुआ है. प्रमंडलीय आयुक्त आरएल […]

फॉलोअप- कमिश्नर के आदेश पर जेएलएनएमसीएच के अधीक्षक ने की जांच, एजेंसी के भुगतान पर लगायी रोक – कहा एजेंसी ने गलत तरीके से बनाया है बिल, आयुक्त को भेजी रिपोर्ट वरीय संवाददाता, भागलपुरजवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल स्थित डोयन जांच एजेंसी की थायराइड जांच में फर्जीवाड़ा का खुलासा हुआ है. प्रमंडलीय आयुक्त आरएल चोंग्थू के आदेश पर की गयी जांच की रिपोर्ट अधीक्षक डॉ आरसी मंडल ने आयुक्त को भेज दी है. बता दें कि 13 नवंबर 2014 को दिलीप साह (रजिस्ट्रेशन नंबर 109930)नाम के मरीज ने ओपीडी में चिकित्सक से जांच करायी तो चिकित्सक ने उसके परचे पर एचआइवी व एबीओ जांच लिखा. लेकिन उसके परचे पर अलग से डोयन कर्मियों ने थायराइड जांच लिख दी. जिसमें टी3, टी4 एवं टीएसएच जांच शामिल है. यह थायराइड जांच में तीन सौ रुपये अलग से बिल बना कर लेने की तैयारी को लेकर किया जा रहा था. मरीज ने इसकी लिखित शिकायत आयुक्त से की जिस पर आयुक्त ने जांच का आदेश दिया. अस्पताल अधीक्षक ने बताया कि अब पिछले छह माह के दौरान जितने भी मरीजों की जांच डोयन ने की है, सबका बिल मांगा गया है. इसका मिलान होगा. फिलहाल एजेंसी का बीस लाख रुपये का भुगतान रोक दिया गया है. जांच पूरी होने के बाद ही बकाया भुगतान किया जा सकता है. बता दें कि अधीक्षक ने प्रधान सचिव को भी पत्र लिख कर कहा है कि प्रत्येक वर्ष डोयन एजेंसी को चलाने में 71 लाख रुपये खर्च होते हैं. जबकि वह खुद अपने सरकारी जांच घर को पांच लाख 71 हजार रुपये खर्च कर 24 घंटे जांच की सुविधा बहाल करने में सक्षम हैं. लेकिन अब तक प्रधान सचिव की ओर से ऐसा कोई निर्देश अस्पताल प्रबंधन को प्राप्त नहीं हुआ है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें