भागलपुर: आदमपुर घाट पर सोमवार की शाम मिली रूबी देवी के शव का मंगलवार को पुलिस ने पोस्टमार्टम कराया. पोस्टमार्टम हाउस में रूबी के मायके सैदपुरा से आये चाचा कौशल सिंह, बहन बेबी, चचेरे भाई आदि ने बताया कि रूबी के पति राजीव सिंह और उनके बड़े भाई के बीच एक ट्रक को लेकर विवाद चल रहा था. उन लोगों ने बताया कि राजीव सिंह का कहना था कि वह बड़े भाई को ट्रक देने के लिए तैयार था, लेकिन इसकी इजाजत रूबी ही दे सकती थी.
बड़े भाई को पहले भी ट्रक दिया गया था, लेकिन उसे बेचने पर हिस्सा भी नहीं दिया गया. रूबी ने घर के विवाद में ही गंगा में डूब कर जान दी है. वह गंगा स्न्नान करने नहीं गयी थी. यदि गंगा में डूबती तो चूड़ी नहीं टूटती. रूबी का घर से निकलने से पहले सास और ननद से हाथापाई हुई है.
इसी में चूड़ी भी टूटी है. मालूम हो कि दवा कंपनी में काम करने वाले पति राजीव सिंह पत्नी रूबी देवी के साथ आदमपुर में सुदा सदन में किराये पर रहते हैं. राजीव सिंह ने आदमपुर थाने में सोमवार की सुबह नौ बजे पत्नी के गुम होने की रिपोर्ट दर्ज करायी थी. घाट पर राजीव ने बताया था कि हम सुबह आठ बजे रूबी को खोजने आये थे, लेकिन वह नहीं मिली थी.